दिल्ली। छत्तीसगढ़ की एक युवती ने मशहूर आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज हरिद्वार के एक डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। इस मामले में दिल्ली में पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की। अब पुलिस टीम हरिद्वार स्थित संस्था के हेड आफिस पहुंच गई।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच के लिए हरिद्वार पुलिस को सौंप दिया। जिस पर एसएसपी ने इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के विवेक विहार थाने में छत्तीसगढ़ की 24 वर्षीय युवती ने शांतिकुंज के डॉक्टर और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पांच मई को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि हरिद्वार के शांतिकुंज में रहने के दौरान डॉक्टर ने चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया था।
शांति कुंज मशहूर धार्मिक संस्था है। संस्था के डॉक्टर पर रेप का आरोप लगने से सनसनी मच गई। आखिरकार दिल्ली पुलिस ने एफआईआर को जीरो में दर्ज कर उत्तराखंड भेज दिया था। अब हरिद्वार के एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। जो साठ दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। फिलहाल शांति कुंज से जुड़े लोग इस प्रकरण पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।