नई दिल्ली। केरल में पांचवी कक्षा की छात्रा की स्कूल में पढ़ाई के दौरान सर्पदंश से हुई मौत पर हंगामा मच गया है. शिक्षक की लापरवाही से इलाज में हुई देरी से बच्ची की मौत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना पर दुख जताते हुए छात्रा के परिजनों की मदद की बात कही है.
घटना राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की है, जहां बुधवार को सुलतान बाथरी के सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा एस. शेरिन को सांप ने डस लिया. सहपाठियों की माने तो घटना दोपहर 3.10 बजे हुई, लेकिन स्कूल प्रशासन 3.50 तक हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. आखिरकार परिजनों ने आकर उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां पहुंचने से पहले ही बच्ची की रास्ते में मौत हो गई.
मामले के संज्ञान में आने पर क्षेत्र के सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को पत्र लिखकर बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का निवेदन किया है. साथ ही उन्होंने स्कूल की जर्जर हालत में भी सुधार की बात कही है. उन्होंने सुल्तान बाथेरी के सबसे पुराने हाई स्कूल, सर्वजन उच्च माध्यमिक स्कूल की जर्जर हालत में तुरंत सुधार की जरूरत बताई.