Bihar News: पटना में 27 साल की एक युवती की हत्या करने के बाद उसे जलाने की कोशिश की गई है. घटना श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके की है. मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के सबाह की रहने वाली 27 साल की संजना आनंदपुरी के अपार्टमेंट में अपने भाई के साथ रहती थी. नौकरी के लिए उसका चयन सीजीएल में भी हो चुका था. संजना की गला रेत कर हत्या की गई है. भाई के अनुसार वह कहीं निकला हुआ था कि घर में आग लगने की सूचना मिली. पहुंचने पर देखा कि बहन की गला रेतकर हत्या हुई है. 

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

घटना की जानकारी मिलती ही इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध की तस्वीर भी सामने आई है, जिसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़े होने की बात सामने आ रही है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि संजना जनवरी में ही इस फ्लैट में रहने आई थी। आनंदपुरी में मनोरमा अपार्टमेंट के बगल वाली गली में यह बिल्डिंग है, जिसमें हत्या की इस वारदात को गुरुवार रात अंजाम दिया गया.

इलाके में फैली सनसनी

पटना में गुरुवार रात जहां यह हत्या हुई, इसकी परिधि में करीब दो किलोमीटर तक हॉस्टल-पीजी का जाल बिछा है. पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से लड़कियां आकर इस इलाके में रह रही हैं. आनंदपुरी एक तरफ बोरिंग रोड तो दूसरी तरफ बोरिंग केनाल रोड से घिरा है. यह शहर के पॉश इलाकों में गिना जाता है. पटना पुलिस की गश्ती अगर गली-गली में होती, तो अपराधी एक बार ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले सोचते. इस घटना के बाद बाहर से आकर पटना में रहने वाली लड़कियों में डर स्वाभाविक है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 4204 बोतल शराब बरामद