उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अलमेना गांव में 22 साल की युवती की हत्या कर दी गई. घटना रात के समय के समय की है. जहां मोहिनी नाम की युवती की बेरहमी से गर्दन काट दिया गया. मोहिनी की शादी तय हो गई थी. कुछ दिन बाद विवाह होने वाला था.

घटना जिले के माखी थाना क्षेत्र के अमलोना गांव की है. यहां मोहिनी रात के समय अपने पुराने घर गई थी. नए घर में अभी टॉयलेट नहीं बनी थी. संभवत: वह टॉयलेट के लिए वहां गई थी. इस दौरान रात में किसी समय अज्ञात बदमाश ने मोहिनी का गला काट दिया. पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जुडा मानकर जांच कर रही है.

वीडियो कॉल पर Nude हुई खूबसूरत लड़की, रिटायर्ड बैंक मैनेजर खोया आपा, फिर हो गया ये कांड

मोहिनी का शव घर से 30 मीटर दूर बने अहाते (गोड़े) में मिला है. सुबह करीब पांच बजे पिता अहाते में बने निजी शौचालय गया, तो बेटी का शव देखा. मोहिनी कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रही थी. पुलिस की परीक्षा दे चुकी थी. फिलहाल परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है.

ACP के बेटे से ठगी: 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, कस्टम अधिकारी बताकर ठगे एक लाख से अधिक रुपए

इस वजह से हत्या की आशंका

हत्या की सूचना पर एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद, सीओ ऋषिकांत शुक्ला और माखी थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता के मुताबिक बेटी अपने पास मोबाइल भी नहीं रखती थी. इधर, पुलिस को आशंका है शादी तय होने से आहत प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया हो.

Sengol Controversy: ‘सेंगोल’ विवाद में मायावती की एंट्री, सपा को लगाई फटकार, जानें क्या कहा?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m