Araria News: अररिया पुलिस ने बंधन बैंककर्मी दीपक कुमार पर हुए फायरिंग मामले का खुलासा किया है. घटना को बैंककर्मी की होने वाली पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिलवाया था. मामले में पुलिस ने युवती समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें की आरोपियों ने कल मंलवार को पलासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सालगोड़ी मोड़ के पास दीपक कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया था.

प्रेमी को सुपारी देकर चलवाई गोली

घटना का खुलासा करते हुए अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि, गोली चलवाने वाला कोई और नहीं बल्कि युवक की होनी वाली पत्न थी. पुलिस से पूछताछ में पता चला कि युवती का पहले से एक प्रेमी था. इसी बीच उसकी शादी दीपक कुमार से तय हो गयी. युवती दीपक के साथ शादी नहीं करना चाहती थी. इसलिए उसने अपने प्रेमी को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर दीपक कुमार पर गोली चलवाई थी.

प्रेमी ने हायर किया था 3 शूटर

एसपी ने बताया कि, इस घटना को अंदाम देने के लिए युवती का प्रेमी मनोहर कुमार ने तीन अन्य अपराधियों को हायर किया था. इसमें अखिलेश यादव, सचिन यादव, और हसनपुर निवासी निरज कुमार विश्वास शामिल था. मंगलवार की शाम किशनगंज के कोचाधामन निवासी दीपक कुमार बाइक से पलासी से लौट रहा था. इसी दौरान सालगोड़ी मोड़ के समीप पहले से घात लगाए इन अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी थी.

उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस कार्रवाई में 2 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 4 कारतुस, 4 मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये भी जब्त किया गया है.

युवक को पीठ में लगी थी गोली

घटना में दीपक कुमार को पीठ में गोली लगी थी. गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की स्थिति अब ठीक है. एसपी ने बताया कि, इस मामले में मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई.

ये भी पढ़ें- ‘उसके पास मेरी न्यूड फोटो है…’, युवक ने शादी का झांसा देकर किन्नर के साथ बनाया शारीरिक संबंध, पत्नी बनाने के नाम पर 5 लाख की ठगी कर हुआ फरार