मध्यप्रदेश में सोमवार को दो सड़क हादसे हो गए। सड़क हादसे में जहां एक छात्रा की मौत हो गई, वहीं बस पलटने से एक दर्जन यात्री हो गए। पहली घटना बालाघाट की और दूसरी उज्जैन की है।

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के रामपायली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कोथूरना में स्कूल जाने निकली छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना आज सुबह बताई गई है। छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली ही थी कि घर से 500 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।

काजल पिता संजय बिसेन उम्र 16 वर्ष रामपायली शासकीय कन्या शाला में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों द्वारा शव को सड़क पर रखकर न्याय की मांग की जा रही है। न्याय नहीं मिलने तक प्रदर्शन जारी रहने की चेतावनी दी गई। हालांकि घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।

प्रदीप मालवीय, उज्जैन। उज्जैन-आगर मार्ग पर निपानिया गोयल के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में दर्जनभर यात्री हो गए। शुक्र है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा गया। जानकारी के अनुासर ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। बताया जाता है स्पीड तेज होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस उज्जैन से जीरापुर राजस्थान जा रही थी। बस बीके यादव ट्रेवल्स की बताई गई है। घटना घट्टिया थाना क्षेत्र की है।

फिर कर्ज लेगी शिवराज सरकार: खुले बाजार से 10 साल के लिए 2 हजार करोड़ लेगी, 2 अगस्त को जारी हो सकता है ऑक्शन, वर्तमान में प्रदेश पर दो लाख 95 हजार करोड़ का ऋण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus