देहरादून. टिहरी से अपने दोस्तों के साथ प्रतियोगी परीक्षा देने ऋषिकेश आई एक छात्रा सोमवार को आचमन के दौरान गंगा नदी के तेज बहाव में बह गई. यह नजारा देखकर छात्रा के साथियों के होश उड़ गए. शोर-शराबे के बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया है. छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के ग्राम पाटा की रहने वाली 18 वर्षीय आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली अपने कुछ दोस्तों के साथ एंट्रेस एक्जाम देने के लिए ऋषिकेश आई थी. सोमवार को आयुषी अपने चार अन्य साथियों के साथ खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर आई हुई थी. घाट पर पहुंचने के बाद आयुषी घाट के किनारे पर खड़े होकर गंगा में आचमन कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसला तो वह अंसतुलित होकर सीधे उफनाती हुई गंगा नदी की लहरों में गिर गई. सब कुछ बिजली की तेजी से कुछ इस तरह हुआ कि जब तक आयुषी के अन्य साथी कुछ कर पाते तब तक आयुषी गंगा की लहरों में ओझल हो चुकी थी. कुछ पल की स्तब्धता के बाद साथियों को जब इस घटना की गंभीरता का एहसास हुआ तो साथियों में चीख पुकार मच गई.

इसे भी पढ़ें – हफ्ते भर में 2 जिंदगी खत्मः 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले, इससे पहले भी एक लड़के ने किया था सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस…

शोर सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए. छात्रा के साथियों से हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रा की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रखा है. फिलहाल टीम मौके पर सर्च अभियान चला रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक