Crime News. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने डेटिंग एप के जरिए दोस्ती कर युवक को फंसाया. इसके बाद क्लब में ले जाकर वसूली करने लगी. आरोप है कि क्लब संचालक के साथ मिलीभगत कर युवती गिरोह बनाकर धोखाधड़ी कर रही है.

मुरादाबाद के रहने वाले एक युवक से क्लब संचालक ने मारपीट कर 15 हजार रुपए ले लिए. किसी तरह युवक वहां से जान बचाकर भागा और कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. युवक हाल में राजनगर एक्सटेंशन में रहता है. युवक का कहना है कि युवती ने बातचीत कर उसे राजनगर में बुलाया. जहां से युवती उसे एक हार्ट बीट नामक क्लब में ले गई. वहां उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं किया इसके बावजूद वेटर ने उनकी मेज पर बीयर व अन्य सामान लाकर रख दिया.

इसे भी पढ़ें – महिला को देख नायब तहसीलदार की बिगड़ी नीयत, रात होते ही जबरदस्ती घर में घुसा, पकड़ लिए हाथ, फिर…

कुछ देर बाद थोड़े से सामान का 37 हजार रुपए का बिल लाकर थमा दिया. बिल देखकर उसके होश उड़ गए. उसने इतने रुपए नहीं होने की बात कही तो क्लब स्टॉफ, बाउंसर व अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि इसी बीच मौका देखकर युवती वहां से भाग गई. युवक ने बताया कि उनके साथ जब मारपीट हुई तो उन्होंने अपने दोस्त से 10 हजार रुपए क्लब संचालक को पेटीएम कराए और पांच हजार रुपये नकद दिए. इसके बाद वे वहां से जान बचाकर भागे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक