शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आईटी ( टेक महिंद्रा कोलकाता) कंपनी में काम कर रही एक युवती ने खुदकुशी कर ली है. अशोका गार्डन थाना इलाके स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने निजी जिंदगी से जुड़ी डायरी भी बरामद किया है. जिसमें लव स्टोरी भी लिखी है.

सूफा आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हरकत में आई पुलिस: 50 से ज्यादा संदिग्धों को किया अरेस्ट, रतलाम के इमरान का था RDX से भरा वाहन, मप्र एटीएस भी कर रही पूछताछ

जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान ऋचा शुक्ला (26 वर्ष) निवासी होशंगाबाद के रूप में हुई है. वो टेक महिंद्रा (आईटी कंपनी) कोलकाता में काम कर रही थी, लेकिन अभी भोपाल के लक्ष्मीपुरी हिनौतिया में वर्क फ्रॉम होम मोड पर काम कर रही थी. बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने उसे फोन किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसके किराए के मकान में पहुंचा, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

शुरूआती जानकारी जो निकलकर सामने आ रही है, उसमें युवती अपने बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित थी. खुदकुशी की जानकारी तब लगी जब युवती का फ्रेंड होशंगाबाद से भोपाल पहुंचा. दरवाजा खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खोला, तो मृतक युवती के दोस्त ने पड़ोस में रहने वाले शख्स से मदद मांगी. जिसके बाद कमरे में झांककर देखा गया, तो युवती फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

हिस्ट्रीशीटर के दामाद का आतंकी कनेक्शन! को-ऑपरेटिव बैंक से अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए 1.80 करोड़, जानिए क्या है पूरा माजरा ?

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में ऋचा शुक्ला के शव को नीचे उतारा गया. पुलिस को उसके कमरे से डायरी मिली है. जिसमें अंग्रेजी भाषा में लव स्टोरी लिखी हुई. मृतका के पास से पुलिस को डायरी मिली है. जिसमें लड़की ने अपनी जिंदगी के बारे में लिख रखा है. पुलिस ने डायरी जब्त कर ली है डायरी इंग्लिश में लिखी हुई है और राइटिंग समझ नहीं आ रही है. जल्द विशेषज्ञों से डायरी की जांच करवाई जाएगी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

अजब एमपी के गजब कारनामे: तीसरी संतान वाले 955 शिक्षकों को नोटिस, जवाब ऐसे मिले कि DEO को करना पड़ा समिति का गठन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus