‘उसने मेरे साथ प्यार का नाटक किया. मेरी इज्जत के साथ खेलने के बाद मुझे छोड़ दिया. मेरी मौत के लिए वही जिम्मेदार होगा. उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.’ ये बातें सुसाइड नोट में लिख कर एक युवती ने बेवफाई से आहत होकर जहर खा लिया. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है. पिहानी गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला कि 20 साल की युवती ने जहर खा लिया है. आनन-फानन में परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी और उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि जरा-सी भी देर होती तो उसकी जान जा सकती थी. उसका इलाज जारी है लेकिन अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है.

मौके पर पुलिस ने घर की तलाशी ली तो उन्हें वहां लड़की का लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ. लड़की ने प्रेमी नवीन पांडेय पर बेवफाई का आरोप लगाया है. लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा, ”उसने मेरे साथ प्यार का नाटक किया. मेरी इज्जत के साथ खेलने के बाद मुझे छोड़ दिया. मेरी मौत के लिए वही जिम्मेदार होगा. उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.”

इसे भी पढ़ें – पत्नी गई मायके तो पति ने कर लिया सुसाइडः जहर खाकर दी जान, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

पुलिस ने बताया कि नवीन पांडेय नाम के युवक से लड़की का अफेयर था. युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका इस्तेमाल किया. फिर जब शादी की बात आई तो उसने रिश्ता खत्म कर दिया. लड़की ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि वह किसी और लड़की के साथ ऐसा न कर सके.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक