अंकित मिश्रा, बाराबंकी. बीते दिनों बाराबंकी के कुर्सी थाने के उमरा पुलिस चौकी के अंतर्गत एक गांव में रक्तरंजित किशोरी का शव मिला था. इस मामले में शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने सोमवार को किशोरी की हत्यारे कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्यारोपी ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि मृतका का उससे प्रेम संबंध वर्ष 2019 से थे और लड़की बीते 25 अक्टूबर को अपनी मौसी के घर के लिए निकली थी. जिसके बाद अपने प्रेमी के साथ चली गई. किशोरी ने जब लड़के को शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्यारोपी मो. अतीफ पुत्र मो. आरिफ निवासी मोहल्ला कोठी कस्बा पैंतेपुर थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया है. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पत्रकार वार्ता करके जानकारी दी है.
बता दें कि बीते 4 नवंबर को ग्राम अमरसंडा की प्रधान ने एक मुकदमा दर्ज करवाया कि उनकी ग्राम पंचायत में एक रक्तरंजित किशोरी की लाश पड़ी है. जिस पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मृत किशोरी के शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम गृह मे रखवा दिया और खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सर्विलांस टीम को भी जिम्मेदारी सौंप दी. जिसके बाद सर्विलांस टीम ने मृत किशोरी का मोबाइल और उसके प्रेमी का मोबाइल शक के आधार पर लगा दिया. जिसमें अधिक से बात उसकी हत्यारोपी प्रेमी से हुई थी, जिसपर पुलिस का शक और गहरा हुआ और प्रेमी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाए रखा और सोमवार हत्यारे प्रेमी को दबोच कर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
आरोपी ने बताया कि मेरा किशोरी के कई सालों से असली प्रेम था और 25 को वो मेरे साथ भाग आई थी जिसके बाद उसने मेरे ऊपर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया और 3 को वो मेरे संग बाइक पर बैठकर आई. मैंने सोचा कि इसको समझा-बुझाकर बात मनवाते है, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुई और मैंने बिना समय गंवाए उसके ऊपर पहले से जेब में खरीदकर रखे ब्लेड से गर्दन पर वार कर दिया और उसी स्थान पर गिरकर तड़पने लगी जिसके बाद उसी स्थान पर रखे एक ईट के टुकड़े से उसके ऊपर कई वार करके मार डाला. उसके चेहरे पर उसी का दुपट्टा डालकर वापस अपने दोस्त के कमरे पर लखनऊ रात में ही लौट गया.
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि मुझे मृतका इरम फातिमा के ऊपर शक था कि उसका प्रेम संबंध अन्य कई लड़कों के साथ में है और वो मेरे से शादी करने का दबाव बना रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक