रायपुर. प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की राजधानी के संकल्प गार्डन के पास 29 सितंबर को हत्या कर दी गई. थाना तेलीबांधा को उक्त स्थल पर अज्ञात शव के पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनाम कर मामला दर्ज कर लिया था. वही पुलिस के द्वारा अज्ञात शव की पहचान जारी करने के बाद मृतक की पहचान सुशील बघेल के रुप में की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देशन के अनुरुप थाना तेलीबांधा और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक मास्टर माइंड महिला के साथ उसके दो सह आरोपियों को 30 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में घटना को अंजाम देने वाली मास्टर माइंड महिला जया सोनी, विक्की और आकाश साहू को गिरफ्तार कर भारतीय दंड विधान की कानूनी धाराए लगा दी है. घटना को अंजाम देते वक्त आरोपियों के द्वारा उपयोग में लाए गए धारदार हथियार के साथ स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है.
प्रेम-प्रंसग बना घटना का कारण
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक सुशील बघेल और जमुना सोनी के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सुशील अपनी प्रेमिका जया सोनी से मिलने भी जाया करता था. वहीं पूछताछ में जया ने बताया कि सुशील के शादी शुदा होने की बात जया को पता नहीं थी. जब जया को सुशील के शादी शुदा होने की बात का पता चला तो, जया को यह बात राश नहीं आई और अपने प्रेमी को मौत के घाट उतरने का फैसला कर लिया.
घटना को अंजाम देने के लिए बनाई थी रणनीति
आरोपी जया सोनी के प्रेम जाल में फंसे सुशील को रोजना की तरह मिलने के लिए बुलाया, मगर घटना की रात्री को उसने मृतक सुशील बघेल को व्हीआईपी रोड़ के पास संक्लप गार्डन के पास बुलाया. जहां उसके दो साथी विक्की और आकाश साहू मौजूद थे. तीने ने मिलकर सुशील को दौड-दौड़ा पीटने के बाद गला दबा कर हत्या कर मौके से फरार हो गए.
सख्ती से पूछताछ में मास्टर माइंड ने काबूल किया राज
घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने थाना तेलीबांधा और क्राइम ब्रांच की टीम को गुमराह करने का प्रयाश किया. पुलिस ने महिला तक पहुंचने के लिए मृतक के परिजनों से कडाई के साथ पूंछतांछ किया. परिजनों ने बताया कि जया सोनी नाम की महिला कभी-कभार सुशील को जान से मारने की धमकी दिया करती थी. आरोपी महिला से सख्ती से की गई पूंछातांछ पर उसने कबूला कि अपने दो सह साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया है.