रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुन्द जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टेका में दो युवतियों के राह चलते गायब हो जाने से हड़कंप मच गया है. घटना के दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक युवतियों का पता नहीं लगा पाई है. सांसद चुन्नीलाल साहू ने मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाया है.

राह चलते गायब होने वाली लड़कियों में से एक की उम्र 17 और दूसरी की उम्र 18 बताई जा रही है. दोनों के पिता छोटू यादव ने 17 दिसंबर को पिथौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस युवतियों का पता नहीं लगा पाई है. इस घटना की युवतियों के पिता से मिली जानकारी पर सरपंच ने सांसद चुन्नीलाल साहू को जानकारी दी. सांसद ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की. इसके साथ ही प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाया.

सांसद साहू ने कहा कि एक पिता की दो-दो बेटियों का गायब होना दुर्भाग्यजनक है. पुलिस और साइबर सेल घटना के दो दिन बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. बेटियां अब सुरक्षित नहीं हैं. देखना होगा कि आखिर पुलिस यकायक गायब हुई लड़कियों के रहस्य को कैसे सुलझाती है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि दोनों ही युवतियों का खोजबीन जारी है. ट्रक ड्राइवरों का लोकेशन खंगाला जा रहा है. जल्द ही हम युवतियों को ढूंढ निकालेंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे युवतियों के पिता की किराने का दुकान है, जिससे सन्देह होता है कि ट्रक ड्राइवरों का दुकान मे आना जाना था, जिनका युवतियों के गायब होने में हाथ हो सकता है.