अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज नवगठित जिला मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का भाषण विवादों में आ गया। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवादित टिप्पणी कर प्रदेश की बेटियों को शराब पीने वाली बता दिया। साथ ही बच्चों की परवरिश और माता-पिता के संबंध को लेकर बेहद ओछी टिप्पणी कर दी।
‘बिटिया को क्या बोलूं… वो भी नशा करती है, पीती है’
मऊगंज जिले में आज मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा मौजूद रहे। वहीं विधायक प्रदीप पटेल, कलेक्टर संजय जैन,पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी,और बड़ी संख्या में अधिकारी -कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समारोह सुचारु रूप से चल रहा था। लेकिन जैसे ही सांसद जनार्दन मिश्रा को संबोधन के लिए बुलाया गया, मंच पर दिए गए उनके शब्दों ने पूरे कार्यक्रम का रुख बदल दिया। सांसद ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘बिटिया को क्या बोलूं… वो भी नशा करती है, पीती है…ऐसा मत सोचिए कि सिर्फ लड़के ही पीते हैं, लड़कियां भी पीती हैं। और अश्लील वीडियो भी देखती हैं। माता-पिता सिर्फ बच्चे पैदा करते रहते हैं।’
जनार्दन बोले- अपने बच्चों को अश्लील वीडियो देखने से नहीं रोक सकते
इसके बाद उन्होंने माता-पिता की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आप अपने बच्चों को अश्लील वीडियो देखने से नहीं रोक सकते…क्योंकि आप खुद वही सब देखते हैं।’ सांसद यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा – ‘अगर आप अपने बच्चों के सामने सांसद, विधायक, कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक की बुराई करेंगे, तो कल वही बच्चा आपसे पूछेगा कि आपने हमें पैदा ही क्यों किया? बेटी कहेगी कि मुझको क्यों पैदा किया, आपने मेरे लिए कुछ किया ही नहीं।’
माता-पिता को कहा सिर्फ बच्चे पैदा करने वाला
सांसद ने कुछ देर बाद माता-पिता की परवरिश और उनके बीच संबंध को लेकर बेहद भद्दी टिप्पणी कर दी। उन्होंने कह दिया, ‘माता-पिता को अपने बच्चों की कोई चिंता नहीं है। छह साल के बच्चे को स्कूल और तीन साल के बच्चे को आंगनवाड़ी में छोड़ देते हैं। फिर भी उसके साथ बैठने के लिए छह सेकंड का समय नहीं निकालते। माता-पिता सिर्फ बच्चे पैदा करते रहते हैं, लेकिन उनके संस्कार और भविष्य की जिम्मेदारी नहीं निभाते।’
‘मां खुद ध्यान नहीं देती कि बेटी कितना वीडियो देख रही है’
बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी सांसद ने समाज और अभिभावकों दोनों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- ‘बेटियां गुम हो रही हैं, लेकिन माता-पिता खुद नहीं जानते कि बेटी कहां है और क्या कर रही है। पुलिस कब तक हर लड़की को ढूंढेगी? मां खुद ध्यान नहीं देती कि बेटी क्या देख रही है, कितना वीडियो देख रही है…क्योंकि वीडियो मां देखेगी तो बच्ची भी देखेगी। उसे कोई नहीं रोक सकता।’ उन्होंने कहा कि बेटियों और बच्चों को बचाने के लिए मां को मोबाइल से दूरी बनानी पड़ेगी।
मुसहर समुदाय और अपने ही विधायक पर उठाए सवाल!
अपने लोकसभा क्षेत्र त्योंथर विधानसभा के मुसहर समुदाय पर भी सांसद ने सवाल उठाए। जबकि यहां भारतीय जनता पार्टी से सिद्धार्थ तिवारी विधायक है तब भी उन्होंने कहा- 600 से ज्यादा घर हैं, लेकिन वहां के बच्चे आज भी स्कूल नहीं जाते। लोगों के पास बिस्तर तक नहीं है। एक ही साड़ी को बिस्तर बनाकर चार-चार लोग सोते हैं। सांसद ने आगे कहा कि इतनी सरकारी योजनाओं के बावजूद यह हाल क्यों है।
नशे पर टिप्पणी
नशे पर टिप्पणी करते हुए अपने भाषण में सांसद ने कोरेक्स नशे का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति छह महीने तक कोरेक्स पी ले, तो किसी भी परिस्थिति में वह उस नशे से बाहर नहीं निकल सकता। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर पूरे प्रदेश में विरोध हुआ था। अब भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का यह बयान उसी विवाद को नई दिशा देता दिख रहा है।
मंच पर बैठी महिला अधिकारी समेत जन प्रतिनिधि हुईं असहज
जिस दौरान सांसद यह अभद्र टिप्पणी कर रहे थे, इस वक्त मंच पर जनपद अध्यक्ष मऊगंज नीलम सिंह परिहार एवं भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य पूर्व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया भी मौजूद थी। वहीं पुलिस विभाग से अनुभागीय अधिकारी पुलिस सची पाठक के साथ-साथ कई महिला जनप्रतिनिधि मौजूद थी। लेकिन बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने लगातार कई विवादित और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे मंच पर बैठी महिलाएं भी असहज महसूस कर रही थी।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मंच से दिया गया यह बयान अब राज्य की सियासत में नया तूफान ला खड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश के 70 बरस पर बना यह मंच प्रदेश की प्रगति की बात करने का था। लेकिन फिर एक ऐसा मौका, जिसने विवाद और असहजता दोनों को जन्म दे दिया। अब देखना होगा कि जनार्दन मिश्रा के इस नए विवादित बयान से क्या नया सियासी बखेड़ा होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

