रायपुर। डिग्री गर्ल्स क़ॉलेज की छात्राओं का गुस्सा सड़क पर आ गया. प्रोफेसर कश्यप पर अब तक कार्रवाई नही होने से नाराज़ छात्राओं ने कॉलेज के बाहर चूड़ी और चप्पल लेकर प्रदर्शन किया. छात्राएं महाविद्यालय प्रबंधन, महिला आयोग और पुलिस से शिकायत कर चुकी हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
डिग्री गर्ल्स कॉलेज के प्रीफेसर कश्यप पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है. छात्राओं ने किया डिग्री गर्ल्स कॉलेज का घेराव किया. चूड़ी फोड़कर और प्रोफेसर के पुतले में कालिख पोत कर विरोध किया .मौक पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. यहां जोगी कॉन्ग्रेस के युवा विंग भी मौजूद थी. पुलिस के साथ झुमाझटकी हुई.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=q-4_ljhA6rY[/embedyt]