रायपुर। दिपावली के अवसर पर बालिका गृह की अनाथ बच्चियों ने तैयार की खूबसूरत थालियां सजाई हैं. पढ़ाई के बाद बचे खाली समय का बालिकाओं ने सदुपयोग किया है. वहीं राखी में प्राप्त पैसे से बच्चियों ने थाली सजावट के समान खरीदा है. जल्द ही ये थाली बाजारों में भी उपलब्ध होगी.

इस मामले में महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक पाण्डेय ने बताया कि बालिका गृह की अनाथ बच्चियों ने राखी के समय भी बहुत अच्छी राखियां बनाई थी, और ढेर सारी राखियों की बिक्री भी हुई. उन्हीं पैसों से बच्चियों को थाली सजावट का आइडिया प्राप्त हुआ, और उन्होंने थालियां बनाई है..एक थाली की कीमत करीब साढे़ं 5 सौ रुपए है, और एक बच्ची कम से कम साढे 5 घंटे की मेहनत लगी है. तब यह यूनिक थाली निर्मित होती है. इन थालियों की लागत भी ज्यादा नहीं है, साथ ही बहुत क्रिएटिव भी है.

रत्ना दुबे ने बताया कि बच्चे पढ़ाई के साथ ही इस तरह के क्रिएटिव काम भी कर रहे हैं, वे खाली समय में अपने काम का सदुपयोग कर रहे हैं. एक हफ्ते के भीतर बहुत सी खूबसूरत थालियां तैयार की गई है, अब भी प्रक्रिया जारी है.