प्रदीप मालवीय, उज्जैन। ‘महाकाल मंदिर’ (Mahakal Temple) में एक बार फिर फिल्मी गानों पर रील्स बनाने का मामला सामने आया है। महाकाल मंदिर में 2 युवतीयों ने फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों ही वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर 2 अलग-अलग अकाउंट से पोस्ट की गई है। एक लड़की महाकाल मंदिर परिसर में घूमती हुई फ़िल्मी गाने की धुन पर रील्स बनाई है। वहीं दूसरी लड़की ने तो सारी मर्यादा लांघते हुए महाकाल मंदिर के गृभगृह में डायलॉग के साथ फ़िल्मी गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

MP BIG BREAKING: मध्यप्रदेश में कल 18 हजार प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, RTE की फीस सरकार से नहीं मिलने पर किया ऐलान

वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर पुजारी ने इस तरह के वीडियो को अपमानजनक करार देते हुए दोनों युवतियों पर कार्रवाई की मांग की। इसे सतानम परंपरा के विपरित बताया।

मंदिर में डांस, बवाल और FIR: युवती ने प्रसिद्ध ‘माता बम्बरबैनी मंदिर’ की सीढ़ियों पर फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल किया, गृहमंत्री ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए

विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में बनाया हुआ वीडियो रील्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद वायरल होने पर एक बार फिर बवाल मच गया है। इन वीडियो में 2 अलग-अलग युवतियां मंदिर परिसर में दर्शन करते हुए और डांस करते हुए दिखाई दे रही है। इसे लेकर मंदिर के पुजारियों ने इसे सनातन परंपरा के खिलाफ बताया है ।

एक युवती ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के सामने डांस करते हुए और फिर दूसरी गर्भगृह में फ़िल्मी गाने पर रील्स बना रही है। दोनों ही युवतियों ने अपने अपने सोश्यल मीडिया साइट इंस्टाग्राम आईडी पर यह वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई है उन्होंने इस तरह फ़िल्मी गानों पर वीडियो बनाने वालो पर कार्यवाही की माँग की है। उन्होंने कहा की ऐसे वीडियो बार-बार सामने आ रहे है। ऐसे वीडियो को सोश्यल मीडिया पर पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है। महाकाल मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे है। वो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते है।श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक इस तरह वीडियो बना रहे है।

आस्था पर एक और वीडियो कांडः रामलीला में सूपनखा का फिल्मी गानों पर डांस करने का VIDEO वायरल, इधर मंदिर में डांस करने वाली युवती पर FIR दर्ज, आपत्तिजनक कपड़े पहनकर लगाए थे ठुमके

मलंग-मलंग और आऊ तुम्हारी दुनिया जासे गानों पर बनाई रील्स

दोनों ही युवतियों ने अलग-अलग फ़िल्मी गानों पर वीडियो रील्स बनाई है।एक ने महाकाल मंदिर के परिसर में नगाड़े संग ढोल बाजे की धुन पर घूमती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दूसरे वीडियो में वही लड़की गर्भगृह में यादों की बारात नामक फिल्म के गाने बहार बनकर आऊ तुम्हारी दुनिया में गाने पर भगवान महाकाल को जल चढ़ा रही है। दूसरी लड़की ने भी इसी तरह धूम-3 फिल्म के गाने मलंग-मलंग पर मंदिर परिसर में वीडियो पोस्ट किया है।

वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगीः कलेक्टर

मामले में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने बताया की महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है। यहां पर इस तरह फ़िल्मी गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी।

इंदौर आईटी छापाः कारोबारी टीनू संघवी से जुड़े अलका और उनके पति राजेन्द्र बसानी के घर मिले करोड़ों रुपए कैश और गहने, जांच पड़ताल जारी

एक साल पहले भी महिला ने बनाया था वीडियो

करीब एक साल पहले मनीषा रोशन नाम की महिला ने महाकाल मंदिर में एक वीडियो बनाय था। उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। वीडियो महाकाल ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर बने ओंकारेश्वर मंदिर के पास बने पिलरों पर फिल्माया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों और मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद महिला द्वारा माफी माँगने के बाद भी महाकाल थाने में FIR दर्ज की गई थी।

VIDEO: मां ने डांटा तो नाराज होकर थाने पहुंचा मासूम, पुलिस से की शिकायत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus