बिलासपुर- ऐसे वाक्या वाकई हैरान करते हैं. दरअसल मामला बिलासपुर का हैं, जहां माधुरी सूर्यवंशी नाम की छात्रा ने सोमवार को ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली. मृतका बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. दरअसल उसकी खुदकुशी की वजह बेहद मार्मिक रही. बताया जा रहा है कि माधुरी कलेक्टर पी दयानंद से बेहद प्रभावित थी और उनकी ही तरह यूपीएससी एग्जाम फाइट कर आईएएस बनना चाहती थी. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से माधुरी मायूसी से घिर गई और आत्महत्या कर ली.

माधुरी की आत्महत्या की वजह सुन कलेक्टर पी दयानंद जब परिजनों को ढांढस बंधाने घर पहुंचे, तो खुद भी बेहद भावुक हो उठे, जब उन्हें मालूम चला कि माधुरी के पिता मजदूरी कर सात सदस्यों का परिवार चलाते हैं.माधुरी के पिता ने जब पी दयानंद को बताया कि माधुरी आपसे बेहद प्रभावित थी और आपकी तरह आईएएस बनना चाहती थी तो कलेक्टर भी अपने आँसू ना रोक सके. भावुक हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन से परिवार को हरसंभव सहायता दी जायेगी.

दयानंद ने कहा कि कोई भी लक्ष्य चाहे आईएएस ही क्यों ना बनना हो पर जीवन की कीमत पर नहीं होना चाहिये.उन्होंने युवाओं से अपील की कि अपने सपनों को साकार करने के लिये कड़ी मेहनत करें लेकिन धैर्य भी बनाकर रखें और खुदकुशी जैसे कदम कतई ना उठाएं.