शशांक द्विवेदी, खजुराहो। खजुराहो से कुरुक्षेत्र तक जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई। घटना खजुराहो रेलवे स्टेशन की है। जहां गीतांजलि एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी पटरी से उतरी है। जानकारी के अनुसार ट्रेन को यार्ड से प्लेटफार्म पर लगाते समय स्लीपर बोगी S2 ट्रैक से उतर गई। घटना शाम 6:05 बजे की है। ट्रेन खजुराहो से 6:35 बजे रवाना होती है। रेलवे झांसी के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि बोगी को वापिस ट्रैक पर लाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया है और रात 11 बजे तक ट्रेन के छूटने के आसार हैं।

पर्यटकों को भाया मध्यप्रदेश: रिकॉर्ड 11 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे एमपी, उज्जैन में सबसे ज्यादा 5 करोड़ 28 लाख

हादसे के वक्त खाली थी बोगी

रेलवे झांसी के पीआरओ ने जानकारी दी कि शाम को गाड़ी को यार्ड से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था। इस दौरान एक बोगी पटरी से उतर गई। बोगी खाली थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत का काम शुरू किया गया। बोगी को वापिस ट्रैक पर लाने और पटरी का सुधार कार्य लगभग पूरा हो गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H