अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना है. वैसे तो महिलाओं का सम्मान हर दिन करना चाहिए, लेकिन यह दिन उनके लिए और ज्यादा खास होता है. इस कारण ऐसे खास मौके पर महिलाओं को खुश करने के लिए कुछ स्पेशल किया जाना चाहिए. आइए आज कुछ गिफ्ट आइडियाज जानते हैं, जिन्हें आप मां, बहन और पत्नी को खुश करने के लिए दे सकते हैं.
एक दिन के लिए बन जाएं शेफ
वैसे तो हर दिन महिलाएं घर के सदस्यों के लिए खाना बनाती हैं, लेकिन इस खास दिन यदि आप उनके लिए कुछ खाने के लिए बनाएंगे तो उन्हें काफी स्पेशल महसूस होगा। इसके लिए आप खुद बस एक दिन के लिए शेफ बन जाए और घर की महिलाओं के लिए उनका पसंदीदा खाना तैयार करें. यदि किसी काम के कारण आपके पास बहुत ज्यादा समय नहीं है तो कम समय में बनने वाले ये मग केक बनाएं.
इस तरह से तैयार करें गिफ्ट हैंपर
इन दिनों हैंपर तैयार करके गिफ्ट करना काफी ट्रेंड में हैं. इस गिफ्ट की खास बात यह है कि आप इसमें अलग-अलग चीजें डलवा सकते हैं, जिससे महिलाएं काफी खुश हो जाएंगी. आप हैंपर में बैग, घड़ी, बादाम, केक, काजू के साथ चॉकलेट और काजू कुकीज जैसी खाने-पीने की चीजों को शामिल कर सकते हैं. इसे और अच्छा बनाने के लिए आप इसमें फूल और कुछ मैसेज लिखकर भी डाल सकते हैं.
परिवार की महिलाओं के साथ घुमने का प्लान बनाएं
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर आप उन्हें फैमिली ट्रिप गिफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए मौसम को देखते हुए ऐसी जगह का चयन करें, जो बेहद आरामदायक हो. आप चाहें तो कसौली, डलहौजी, मनाली और दार्जिलिंग जैसी पहाड़ों वाली जगह जा सकते हैं. इसके अलावा यदि आपका बजट कम है तो घर के आस-पास ही कोई अच्छी सी जगह का चयन करें.
फिटनेस फ्रीक महिलाओं के लिए बेहतरीन है यह गिफ्ट
यदि आपके घर की महिलाएं फिटनेस फ्रीक हैं और उन्हें वर्कआउट करना अच्छा लगता है तो इस मौके पर उन्हें फिटनेस से जुड़े गैजेट्स गिफ्ट किए जा सकते हैं. इसके लिए फिटनेस बैंड का चयन करें. यह उनके कदमों, दिल की धड़कन और उनके ऑक्सीजन के स्तर पर नजर रखने में मदद करेगा. इसके अलावा आप वायरलेस हेडफोन या डिजिटल घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं.
कांच के गमले वाले पौधे करें गिफ्ट
आप चाहें तो महिलाओं को कांच के गमले वाले पौधे और फूल भी गिफ्ट कर सकते हैं. इन्हें महिलाएं घर के अंदर या फिर ऑफिस में सजा सकती हैं. इसके लिए जेड प्लांट, बैम्बू प्लांट, पोथोस प्लांट, चाइनीज एवरग्रीन और एलोवेरा जैसे छोटे इंडोर प्लांट का चयन किया जा सकता है. आजकल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर कई तरह के डिजाइन्स और कीमत में छोटे इंडोर प्लांट मौजूद हैं. इन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –
- राजधानी में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा: पहले मां फिर बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर बेटी के शव के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी ऑटो चालक महिला सहयोगी के साथ हुआ गिरफ्तार…
- …स तीर्थराजो जयति प्रयागः… CM योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए Video
- HEM2.0 पोर्टल में कई तकनीकी खामी, प्रदेश के डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन परेशान
- IND vs ENG T20I: भारत के इन 14 खिलाड़ियों का ड्रग टेस्ट करेगा NADA, जानिए वजह
- Railway Recruitment : रेलवे के 32 हजार से अधिक पदों पर इस दिन से कर सकते हैं आवेदन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी …