चंडीगढ़, पंजाब। मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर सोमवार देर शाम ब्लास्ट किया गया. इसकी जांच की जा रही है, जिसमें लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने जानकारी दी है कि विस्फोट में टीएनटी (ट्राइ नाइट्रो टाल्यून) पदार्थ का इस्तेमाल हुआ था. पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुए रॉकेट लॉन्चर हमले को डीजीपी भावरा ने एक चुनौती बताया है. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने रात के समय में हमला किया. ये अच्छी बात है कि उस वक्त कमरे में कोई नहीं था. हमला तीसरी मंजिल पर हुआ. कमरे की खिड़की की कांच टूट गई है. दीवारों को भी हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जनहानि होने से बच गई. उन्होंने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अंबाला से एक संदिग्ध गिरफ्तार
DGP ने कहा कि हेडक्वार्टर पर प्रोजेक्टाइल से हमला किया गया है. पंजाब पुलिस ने अंबाला से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इसी पर धमाका करने का शक है. पंजाब पुलिस उसे अंबाला से मोहाली ला रही है. वहीं पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की कि मोहाली पंजाब इंटेलिजेंस बिल्डिंग ब्लास्ट के सिलसिले में 11 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है. मोहाली में खुफिया मुख्यालय पर हमले को लेकर सोहाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर 307 आईपीसी, 16 यूएपीए और 03 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एसआई बलकार सिंह के बयान पर दर्ज की गई है.
पंजाब सीएम भगवंत मान ने ली उच्चस्तरीय बैठक
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में पुलिस की खुफिया शाखा के मुख्यालय में हुए विस्फोट पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) वीके भावरा को पूरी घटना की जांच करने के निर्देश दिए और उनसे मामले की तह तक जाने को कहा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी को भी राज्य के शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कुछ विरोधी ताकतें राज्यभर में लगातार परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, जो अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: पंजाब के गद्दारों का गया वक्त, भगवंत मान ने काम किया तो जय-जयकार करूंगा: नवजोत सिंह सिद्धू
मोहाली हमले के मामले में NIA भी पंजाब पुलिस के संपर्क में
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मोहाली हमले के मामले की जांच शुरू कर सकती है. NIA पंजाब पुलिस के संपर्क में है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. NIA की आतंकी इकाई की एक टीम पंजाब पुलिस के संपर्क में है. NIA का मानना है कि पंजाब में खालिस्तानी समूह फल-फूल रहे हैं, जिन्होंने इलाके की रेकी करने के बाद हमले को अंजाम दिया. मोहाली के सेक्टर 77 में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर गली के बाहर से ग्रेनेड (आरपीजी) दागा गया. हालांकि ग्रेनेड नहीं फटा और केवल कांच के दरवाजे और खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए. कहा जा रहा है कि हमले में आरपीजी-22 का इस्तेमाल किया गया.
पंजाब सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है. जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है, जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. पंजाब के सब लोगों के साथ मिलकर हर हालत में शांति कायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.’
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक