चमोली. बद्रीनाथ धाम में कंचन गंगा के पास ग्लेशियर टूटने की जानकारी सामने आ रही है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. हालांकि ये एक सामान्य प्रक्रिया है. राहत की बात ये है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. चमोली पुलिस ने ग्लेशियर टूटने की पुष्टि की है.

चमोली पुलिस की ओर से जारी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंचन गंगा के ऊपर से ग्लेशियर टूटकर तेजी से नीचे की तरफ आ रहा है. बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम से ऊपर के इलाकों में बीते दिनों काफी अच्छी बर्फबारी हुई थी. वहीं अब चटक धूप निकल रही है. इसी वजह से कई बार ग्लेशियर नीचे की तरफ फिसल जाते हैं और इस तरह की घटना होती है.

इसे भी पढ़ें : पीएमश्री योजना की तर्ज पर प्रदेश में शुरू की जाएगी नई योजना, शिक्षा में होगा सुधार, पठन-पाठन के लिए होंगी आधुनिक सुविधाएं

चमोली पुलिस ने आपील की है कि ये सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसमें किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है. चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से जारी है. अफवाहों पर ध्यान न दें.