दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में हुई एक भयानक त्रासदी के सैकड़ों लोग शिकार हो गए हैं।

उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव में ग्लेशियर फटने से तबाही आ गई है। ग्लेशियर फटने से स्थानीय धौली नदी में अचानक तेज गति से बाढ़ आ गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही नदी सैकड़ों लोगों को अपने साथ बहा ले गई। इस घटना से चमोली से लेकर हरिद्वार तक नदियों के किनारे रहने वाले लोगों की जिंदगियों के लिए खतरा बढ़ गया है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और राहत कार्य की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। चमोली जिले के नदी किनारे रहने वाले लोगों को पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए अलर्ट कर रही है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे। वहीं हादसे में सैकड़ों लोगों के लापता होने की सूचना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। सेना राहत कार्य में जुट गई है।

देखिये वीडियो-