स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच तो खत्म हो गया, लेकिन टीम इंडिया के असली क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है, जिसका हर किसी को इंतजार था, दरअसल भारतीय टीम को अभी हाल ही में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगी इस पर सबकी नजर है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम का खेल कैसा रहता है इस पर हर किसी की नजर रहेगी, क्योंकि पिछले कुछ समय से भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल कर रही है, और अब जब टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, तो हर किसी की नजर इस बात पर रहेगी कि क्या टीम इंडिया इस विदेशी दौरे पर कमाल कर पाएगी, या फिर साल 2014 के इंग्लैंड दौरे की तरह ही हाल होगा, बहरहाल इस बार टीम में विराट कोहली जैसा स्टार बल्लेबाज है जो दुनियाभर की पिचों में रन बना रहा है, इसके अलावा भी टीम में कई और बल्लेबाज हैं जो टीम के लिए किफायती साबित हो रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के इस दौरे में सबकी नजर विराट कोहली की बल्लेबाजी पर भी रहेगी, और ये हर किसी को पता है कि विराट कोहली की बल्लेबाजी टीम के लिए क्या मायने रखती है, इसीलिए कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने का भी विचार बना चुके थे, लेकिन अनफिट होने की वजह से नहीं जा सके, लेकिन अब टीम इंडिया के इस दौरे से पहले विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने बड़ी बात कही है।

कोहली को लेकर बोले मैग्राथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लैन मैग्राथ को कौन नहीं जानता, और उनकी गेंदबाजी से हर कोई परिचित है, और अब मैग्राथ ने टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली को लेकर कहा है कि विराट कोहली पर पिछले दौरे को लेकर दबाव तो होगा ही, साथ ही इंग्लैंड के सीनियर और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कोहली के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
मैक्ग्राथ ने कहा कोहली अब पिछले दौरे से कहीं ज्यादा अनुभवी हैं, वर्ल्ड लेवल के खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के हालात इतना आसान नहीं होता है, जब आपके खिलाफ जिमी एंडरसन जैसा गेंदबाज होता है जो अब अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो ये काफी कड़ा हो जाता है, आपको कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा, कोहली भी जबरदस्त खिलाड़ी हैं इसीलिए मैं इस मुकाबले को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।

इंग्लैंड दौरे को लेकर ये भी बोले मैक्ग्राथ
इंग्लैंड दौरे को लेकर मैक्ग्राथ ने विराट कोहली को लेकर ही नहीं कहा, बल्कि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी कहा कि विराट कोहली पर पूरी तरह से निर्भरता भी टीम के लिए सही नहीं होगा, अगर कोहली का बल्ला नहीं चलता है तो बल्लेबाजी में रन बनाने की जिम्मेदारी टीम के दूसरे बल्लेबाजों को भी उठानी होगी।

गेंदबाजी में इन्हें बताया शानदार
अपने जमाने के खतरनाक गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्राथ ने टीम इंडिया के मौजूदा गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की, और कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये दोनों गेंदबाज इस बार के इंग्लैंड दौरे में कमाल करेंगे।