रायपुर. जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मायाराम सुरजन शासकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय चौबे कॉलोनी में किया जा रहा है. जिला स्तरीय युवा उत्सव में रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग, अभनपुर, तिल्दा एवं धरसीवां के चयनित प्रतिभागी कलाकार हिस्सा लेंगे. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र रायपुर और बीरगांव के प्रतिभागी इस आयोजन में जिला स्तर पर सीधे पंजीयन कर भाग ले सकते हैं.

उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी), शास्त्री गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्री गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बासुरी वादन (शास्त्रीय वादन) तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम चादन), गिटार वादन भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), उड़ीसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) का आयोजन किया जाएगा.

इन विधाओं के अतिरिक्त अन्य विधाओं में भी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. जैसे सुआ, पंथी, करमानाचा, सरहुल नाचा, फुगड़ी, भौरा, गेड़ी दौड़ और चाल, रॉक बैंड (सीधे राज्य स्तर पर सम्मालित किया जायेगा), पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फूड फेस्टिवल छत्तीसगढी व्यंजनों के आधार पर, चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद-विवाद तात्कालिक और समसामयिक विषय), क्विज, निबंध, स्थानीय लोक कला (जैसे पेंटिंग, हैण्डी काफ्ट, भित्तीचित्र एवं अन्य), लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंडी, हल्बी, कुडूक को जानने का अवसर मिलेगा.

उक्त विधाओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण जिला रायपुर में 20 दिसंबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन हेतु कार्यालय फोन-नम्बर 0771-2262203, टी.एन. रेड्डी 9424214947 और बालाराम साहू 9826921434 से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं. पंजीकृत प्रतिभागी विकासखंड पर चयनित प्रतिभागी कलाकार ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले सकते हैं. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार संभाग स्तर पर भाग ले सकेंगे.