अमृतांशी जोशी,भोपाल। आगामी 9 से 11 जनवरी 2023 को इंदौर में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगी। सीएम शिवराज ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव और तमाम अधिकारी मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि निवेश की संभावनाओं से विभिन्न देशों के निवेशकों को अवगत कराए। विभिन्न देशों में पदस्थ भारत के राजदूतों की मदद ली जाए। समिट की सफलता के लिए विदेश मंत्रालय से मदद ली जाएगी। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद समिट का आयोजन होगा। विदेशों में प्रदेश की गतिविधियों को प्रोत्साहित करे।
सीएम राइज स्कूलों में 2 लाख 40 हजार 818 एडमिशन होंगे। प्रदेश के 274 सीएम राइज स्कूलों में स्टूडेंट्स का नामांकन होगा। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने यह जानकारी दी। कहा कि – बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले यहीं लक्ष्य होना चाहिए। शिक्षकों और स्टूडेंट के पालकों को प्रेरित करने के लिए सीएम पत्र लिखेंगे। सीएम राइज स्कूल को लेकर जो विश्वास जगा है उसे बनाए रखना है।
प्रदेश में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की जल्द भर्ती होगी। 7 हजार 429 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। सीएम शिवराज ने की स्कूली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शिक्षक प्रशिक्षक नीति और क्षमता संवर्धन के लिए गतिविधियां जारी है। सीएम राइज स्कूल के पालकों को सीएम शिवराज पत्र लिखेंगे।
स्कूली शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है। 80 हजार प्राथमिक और अतिथि शिक्षकों की प्रशिक्षण हुआ। बैठक में विभागीय मंत्री इंदरसिंह परमार, मुख्य सचिव और अधिकारी शामिल हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक