प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में होने वाले प्रवासी भारतीय (NRI) सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) के लिए अब इंदौर ही नहीं, बल्कि उज्जैन (Ujjain) भी तैयार है। यहां अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रतिनिधि सहित बड़े बिजनेसमैन और अन्य मेहमान महाकाल लोक (Ujjain Mahakal Lok) देखने उज्जैन पहुंचेंगे। इसके लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 30 से अधिक गाइड को हायर किया है जो अंग्रेजी और हिन्दी सहित अन्य भाषाओं में भगवान शिव (GOD SHIVA) की महिमा के बारे में मेहमानों को बताएंगे।
श्री महाकाल महालोक के लोकार्पण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक महाकाल लोक को देखने उज्जैन पहुंच रहे है। अब महाकाल लोक को देखने के लिए इंदौर पहुंचने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में आने वाले मेहमान की भी यहां आने की संभावना है। इसके लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के मेहमानों के स्वागत में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की और से कोई कसर नहीं छूटे, इसके खास इंतजाम किए गए है।
यहां आने वाले सभी मेहमानों को श्री महाकाल महालोक सहित महाकाल मंदिर की जानकारी देने के लिए 30 गाइड को हायर किया गया है। यह गाइड महाकाल लोक में लगे स्तंभ, म्यूरल, मूर्तियों की जानकारी आगन्तुकों को देंगे। इसके लिए महाकाल मंदिर प्रशासनिक कार्यालय में सभी को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
संदीप सोनी के मुताबिक इंदौर में होने वाले इस वृहद आयोजन को लेकर त्रिवेणी संग्रहालय पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। यहां 30 लोगों की एक टीम अलग से तैयार की गई है, जो मेहमानों को लाने और ले जाने का काम करेगी। यहा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे पता चलेगा कि कौन से गेस्ट कब आ रहे है। सभी मेहमानों के आगमन पर सबसे पहले उन्हें वीडियो डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इसके बाद उन्हें ई-रिक्शा में महाकाल लोक में घुमाने के बाद महाकाल मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक