सुधीर दंतोडिया, भोपाल. Global Investors Summit: मध्य प्रदेश विकास की नई गाथा लिखने के लिए तैयार है. जीआईएस के जरिए कई बड़े उद्योगपति प्रदेश में इन्वेस्ट करेंगे. अवाडा ग्रुप एमपी में 50 हजार करोड़ निवेश करेगा. ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में कंपनी इन्वेस्टमेंट की करेगी.

इस निवेश का उद्देश्य राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और अन्य ग्रीन ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देना है. अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने भोपाल में आयोजित GIS में शामिल होने के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों और प्रयासों की भी तारीफ की.

इसे भी पढ़ें- दुनिया को भारत से बहुत आशाएं… ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM Modi बोले- INDIA बना रहेगा फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी, UN की संस्था ने कहा था सौर ऊर्जा की सुपरपॉवर

बता दें कि अवाडा ग्रुप एक प्रमुख ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. निवेश के जरिए राज्य में कई बड़े ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स स्थापित करने की योजना बनाई जाएगी. इससे न केवल ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आएगी, बल्कि राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- GIS MP 2025: सीएम डॉ मोहन ने आईटी एंड टेक्नोलॉजी सेशन को किया संबोधित, कहा- IT एक अलग प्रकार की दुनिया, मध्य प्रदेश की नीतियों का सभी को मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि आदित्य बिरला ग्रुप सिंगरौली में इन्वेस्ट करेगी. बताया जा रहा है कि 10 से 15 करोड़ का इन्वेस्टमेंट बिरला ग्रुप करेगी. जबकि गोदरेज ग्रुप ने मध्य प्रदेश में साढ़े चार सौ करोड़ रुपये का निवेश किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H