ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (GIS) के लिए भोपाल दुल्हन की सजकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (24 फरवरी) को जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। आयोजन में अब सिर्फ 24 घंटे ही शेष हैं। उससे पहले मानव संग्रहालय में इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। 

चुनिंदा डेलीगेट्स से मिलेंगे PM मोदी

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले एसपीजी ने (SPG) ने मानव संग्रहालय की सिक्योरिटी की कमान संभाल ली है। पीएम मोदी कल वन विहार होते हुए बोट क्लब के रास्ते से मानव संग्रहालय में आएंगे, जहां चुनिंदा डेलिकेट से खास मुलाकात करेंगे। मीटिंग हॉल से खूबसूरत झील का नजारा दिखेगा।

VVIP से पहले निकलेगी छात्रों की गाड़ियां

GIS को लेकर स्टेट हैंगर से राजभवन तक आम वाहनों पर रोक रहेगी। कल सुबह 8:00 बजे से रूट डायवर्ट रहेंगे। छात्रों को 15 मिनट पहले तक निकलने की छूट रहेगी। बता दें कि कल से ही बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। इस वजह से वीवीआईपी गेस्ट के वाहनों के रवाना होने से 15 मिनट पहले तक परीक्षार्थियों के वाहनों को निकाला जाएगा। कल सुबह 8 और 10‌ से रूट में अलग-अलग डायवर्सन रहेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चिकित्सक, पैरामेडिकल और एम्बुलेंस ड्यूटी पर तैनात हो गई। आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं के लिए 50 से अधिक 108 एंबुलेंस वाहन ड्यूटी स्थल पर रवाना किए गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H