हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रही है। पहली बार राजधानी में हो रही, जिसके चलते जीआईएस को लेकर तैयारियां भी बड़े स्तर पर चल रही है। इसी बीच इंदौर के उद्योगपतियों के साथ कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, समिट में इंदौर से अब तक ढाई हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जो इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं।
भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर इंदौर के उद्योगपतियों को इस समिट से खांसी उम्मीद है। उद्योगपतियों का कहना है कि, इंदौर में जितना ज्यादा इनवेस्टमेंट होगा, उतना ज्यादा इंदौर के उद्योगपतियों को भी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी इंदौर में बढ़ेंगे। इसके उद्योगपतियों ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में अपना स्टॉल लगाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। उद्योगपतियों का कहना है GIS में आने वाले इन्वेस्टर्स को हम इंदौर लाकर विजिट करना चाहते हैं। ताकि वह इंदौर से भी वाकिफ हो सके।
SDM को ग्रामीणों ने घेराः माफी मांगने के बाद गांव से जाने दिया, जानिए क्या है मामला
GIS को लेकर कलेक्टर बोले
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर इंदौर के उद्योगपतियों के साथ कलेक्टर आशीष सिंह से भी लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने चर्चा की। इस बैठक में समिट को सफल बनाने और निवेशकों को बेहतर अनुभव देने के लिए उद्योगपतियों से सुझाव भी लिए गए। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि समिट में इंदौर से अब तक ढाई हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जो इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, विदेशों से आने वाले निवेशकों के स्वागत के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर मालवा संस्कृति की झलक पेश की जाएगी। एयरपोर्ट पर निवेशकों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। जहां से उन्हें समिट से जुड़ी जरूरी जानकारियां और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं, इंदौर से भोपाल तक निवेशकों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए एक विशेष रूट तैयार करने की भी योजना जिला प्रशासन द्वारा बनाई जा रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट की तैयारी को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह से खास बातचीत हमारे संवाददाता हेमंत शर्मा ने की।
इसके साथ ही एमपीआईडीसीए के एमडी राजेश राठौड़ ने बताया कि, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर इंदौर में डेढ़ लाख करोड रुपए के इन्वेस्ट आने की संभावना है। जिसको लेकर एमपीआईडीसीए भी अपनी तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही एमपी आईडीसीए के साथ और भी कई बड़े एमओयू साइन होने की संभावनाएं हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर इंदौर के चेंबर ऑफ कॉमर्स, होटल एसोसिएशन के उद्योगपतियों के साथ इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने चर्चा की और उद्योगपतियों ने अलग-अलग अपने सुझाव भी रखें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें