शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रही है। पहली बार राजधानी में हो रही, जिसके चलते जीआईएस को लेकर तैयारियां भी बड़े स्तर पर चल रही है। इसी को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने करीब तीन घंटे तक मैराथन बैठक ली।

देर रात कांग्रेस नेता के घर पहुंचे सिंधिया: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी थे मौजूद, बंद कमरे में हुई चर्चा ने बढ़ाई सियासी हलचल

3 हजार फूलों के गमलों से सजेंगी सड़कें
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देसी और विदेशी करीब 20 हजार मेहमान शामिल होंगे। इन मेहमानों के लिए 3 हजार फूलों के गमलों से सड़कें सजाई जाएगी। GIS को लेकर भोपाल कलेक्टर ने अधिकारीयों के साथ मीटिंग की। पार्किंग, ट्रैफिक, सुरक्षा समेत कुल 31 कार्यों के प्रभारी अधिकारी इसमें शामिल हुए। मीटिंग में अतिथियों के स्वागत एवं व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई। इसके साथ ही वीवीआईपी लाउंज स्टेट हैंगर भोपाल पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौतः मां-बाप की हालत गंभीर, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला

युवाओं को मिलेगा रोजगार
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में सेमीकंडक्टर-मैन्यूफैक्चरिंग निवेशकों का प्रमुख आकर्षण रहेगा। सेमीकंडक्टर पॉलिसी से निवेश के साथ युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार ने मध्यप्रदेश सेमीकंडक्टर पॉलिसी-2025 को मंजूरी दी। सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं बढ़ी है। पांच वर्षों में 2700 करोड़ रुपए का निवेश और 14,400 रोजगार मिलेगा। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश सेमीकंडक्टर पॉलिसी-2025 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) को बढ़ावा दिया जाएगा। निवेशकों को अनुसंधान और विकास के लिए सरकार प्रोत्साहन फंड देगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H