कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जल्द ‘ग्लोबल स्किल पार्क’ बनने जा रहा है। यह प्रदेश का दूसरा ग्लोबल स्किल पार्क होगा। पीएम मोदी द्वारा ग्वालियर के स्टार्टअप की तारीफ मन की बात के दौरान किए जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने ग्वालियर में ग्लोबल स्किल पार्क बनाने का फैसला लिया है।
भोपाल की तर्ज पर अब ग्वालियर में भी बनेगा पार्क
MP के ग्वालियर में ‘ग्लोबल स्किल पार्क’ बनने जा रहा है। भोपाल की तर्ज पर अब ग्वालियर में भी इसे बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से युवाओं की स्किल को ग्लोबल लेवल पर मजबूत किया जाएगा। MP की डॉ मोहन यादव सरकार ने यह फैसला पीएम मोदी द्वारा मन की बात में ग्वालियर के स्टार्टअप का जिक्र करते हुए तारीफ किए जाने के बाद लिया है।
ग्लोबल स्किल पार्क को लेकर प्रदेश सरकार के MSME मंत्री गौतम टेटवाल का कहना है कि मोदी जी ने मन की बात में ग्वालियर के स्टार्टअप की तारीफ करते हुए इसे बढ़ाने की बात कही है। ऐसे में सिंगापुर सरकार की मदद से 2000 करोड़ की लागत के जरिए ग्लोबल स्टील पार्क भोपाल में बना है। उसी की तर्ज पर अब ग्वालियर में भी ग्लोबल स्किल पार्क हमारी सरकार बनाने जा रही है। इसके लिए स्थान चिन्हित करने के लिए स्थानीय कलेक्टर को निर्देश दिए गए है। ताकि जल्द आगे की सभी प्रक्रिया को पूरी की जा सके।
- ग्लोबल स्किल्स पार्क एक अंतरराष्ट्रीय स्किलिंग संस्थान होगा
- छात्रों को विश्व स्तर की मशीनरी, औजार और उपकरण की सुविधाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
- छात्रों को आधुनिक कौशल तकनीकी और प्रैक्टिकल के माध्यम से सिखाया जाएगा
- विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सभी विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा ग्लोबल स्कूल पार्क
- प्रत्येक कोर्स के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए 5%, अन्य राज्यों के लिए 20% और MP के छात्रों के लिए 75% सीट रिजर्व्ड होगी
- मेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल इलेक्ट्रानिक्स, पावर एंड कंट्रोल, नेटवर्क एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन सहित लगभग 11 से अधिक सेक्टर में ट्रेनिंग मिलेंगी
- ग्लोबल स्किल पार्क के बनने के बाद पहले साल में लगभग 5 हजार युवाओ को स्किल्ड करने का प्लान रहेगा
- ग्वालियर चंबल अंचल के साथ आसपास के इलाके के छात्रों के लिए वरदान साबित होगा
- एक हजार करोड़ से अधिक की लागत के जरिये 30 एकड़ से अधिक जगह में बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क
- MP सरकार के मानदंडों के अनुसार प्रत्येक श्रेणी में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण दिया जाएगा
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोज़गार के लिए सहायता दी जाएगी
ग्वालियर में ग्लोबल स्किल पार्क बनाए जाने के फैसले की युवा खूब सराहना कर रहे हैं। युवा छात्र-छात्राओं के साथ स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का मानना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्वालियर स्टार्टअप की तारीफ किए जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार का यह फैसला युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके जरिए युवाओं को अपनी स्किल्ड को मजबूत करने के साथ रोजगार के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मौके मिलेंगे।
ग्वालियर में बनने जा रहा ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द प्रशासन द्वारा जगह तय करने के बाद इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सरकार को भेजी जाएगी। इसके बाद जल्द भूमि पूजन के साथ इसकी आधारशीला रखी जाएगी,जो मध्य प्रदेश के लिए एक बार फिर बड़ा गौरव का पल साबित होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक