शिवम मिश्रा, रायपुर. विश्व के सफल व्यावसायिक लीडर्स के अग्रणी पियर नेटवर्क EO रायपुर ने इस वर्ष के ग्लोबल स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर अवॉर्ड्स (GSEA) के क्वालिफायिंग राउंड के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. सोमवार को EO रायपुर के स्थानीय चैप्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा की. चैप्टर ने बताया कि 11 जनवरी 2020 को लोकल क्वालिफाइंग स्पर्धा का होस्ट रायपुर में करेंगे.

ग्लोबल स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर अवॉर्ड्स विश्व का अग्रणी अवॉर्ड प्रोग्राम है, जो उन छात्रों के लिए है जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी अटेंड करने के साथ-साथ अपने व्यवसाय के मालिक हैं या संचालित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर अपने समकक्षों के साथ स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिफाइंग राउंड्स में प्रतिस्पर्धा करते हुए वैश्विक फिनाले में अपनी जगह बना सकते हैं. जो कि अप्रैल 2019 में कैपटाउन में होना है. और 40 हजार यूएस डॉलर का मेगा प्राईज़ जीत सकते हैं.

E0 का ग्लोबल स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर अवॉर्ड्स कार्यक्रम छात्रों को अपने साथी उद्यमियों के साथ-साथ, प्रतिस्पर्धा के जज, जो कि प्रसिद्ध व्यवसायी होते हैं, उनसे सीखने का अवसर मिलता है. पूर्व में भी इस स्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने समय के साथ अपने व्यापार को बढ़ाया है. जिसके फलस्वरुप ना सिर्फ लाखों रूपये का राजस्व पैदा हुआ है. बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी हुआ है.

इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए आवेदक ना सिर्फ कॉलेज या यूनिवर्सटी का छात्र होना चाहिए बल्कि उसके ऊपर ऐसे व्यवसाय की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए जो कम से कम लगातार 6 माह से अस्तित्व में हो. प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद चयनित छात्रों को जीवन में एक बार मिलने वाले सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, जिसमें वे अपने व्यवसाय एवं अपनी आंत्रप्रोन्योरशिप की यात्रा को प्रसिद्ध आंत्रप्रोन्योर के पैनल के सामने प्रस्तुत करेंगे.

लोकल क्वालिफायर राउंड के विजेता को एक लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त होगा एवं नेशनल क्वालिफायर में जाने का अवसर मिलेगा जहां वे कैश प्राइज़ व विभिन्नबिज़नेस प्रोडक्ट और सर्विसेज जिसमें वेब सर्विसेज़, पी आर, कंसल्टिंग और भी बहुत कुछ शामिल है, का एक बुके जीत सकते हैं.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक स्टूडेंट आंत्रप्रोन्योर्स को अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा. प्रतियोगिता के आवेदन एवं पात्रता संबंधी अधिक जानकारी के लिए htttp://gsea.org/ पर विज़िट कर सकते हैं.