Glowing Skin Tips : बाजार में अनेक प्रकार की सब्जियां देखने को मिलती है. बदलते मौसम में फल और सब्जियां भी बदलती है. इन्हीं फल और सब्जियों में से कुछ ऐसे भी होते हैं जो त्वचा का ख्याल रखने के साथ-साथ खून बढ़ाने में भी मदद करते हैं. जब शरीर में खून की कमी हो जाती है तो कई प्रकार की समस्या होने लगती है. त्वचा संबंधित समस्या और बाल संबंधित समस्या होने का मुख्य कारण खून की कमी हो सकता है. आज हम आपको ऐसे लाल फल और सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जूस बनाकर पीने से न सिर्फ त्वचा चमकती है बल्कि शरीर से खून की कमी भी दूर हो जाती है.

इन लाल फल और सब्जियों में चुकंदर, गाजर, अनार और टमाटर शामिल है. गाजर, चुकंदर, अनार और टमाटर चारों ही स्वास्थ्यवर्धक फल और सब्जियां हैं. इनसे बना जूस स्वादिष्ट होने के साथ-साथ अनेक स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है. यह जूस विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर से भरपूर होता है.तो चलिए जाने इसको बनाने का तरीका और पीने के लाभ.

कैसे बनाएं लाल फल और सब्जियों का जूस (Glowing Skin Tips)

सामग्री-

  • 1 गाजर
  • 1 चुकंदर
  • 1 अनार
  • 1 टमाटर

विधि-

सभी सामग्री को अच्छी तरह धो लें. गाजर, चुकंदर और टमाटर को छोटे टुकड़ों में काट लें. अनार के दानों को निकाल लें.सभी सामग्री को एक जूसर में डालें और जूस बना लें. जूस को छान लें और तुरंत पी लें. यह जूस सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है. इसे रोज सुबह नाश्ते के बाद पीना सबसे अच्छा होता है.

ये जूस पीने के फायदे (Glowing Skin Tips)

खून की कमी को कर दूर

गाजर, चुकंदर और अनार, तीनों ही आयरन से भरपूर होते हैं, जो रक्त निर्माण में सहायक होते हैं. यह जूस एनीमिया से बचाव और रक्त की कमी को दूर करने में मदद करता है. जब शरीर में खून पर्याप्त मात्रा में होता है तो शरीर तो तंदुरुस्त रहता है.

त्वचा के लिए फायदेमंद

गाजर, चुकंदर और टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं. यह जूस झुर्रियों और मुंहासों को कम करने में भी मदद करता है. यह जूस शरीर को अच्छी तरह से डिटॉक्सिफाई करता है. इसको पीने से शरीर के अंदर जमी गंदगी निकल जाती है.

पाचन तंत्र में सुधार

टमाटर और गाजर में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं. यह जूस कब्ज से बचाव और पाचन क्रिया को सुचारू बनाने में मदद करता है. इसमें फाइबर की मात्रा पाई जाती है जो पाचन तंत्र को तंदुरुस्त रखने में मदद करती हैं.

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है

अनार और चुकंदर में मौजूद विटामिन C रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह जूस शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करता है. बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों को यह जूस कोसों दूर रखता है.

हृदय स्वास्थ्य में सुधार

गाजर, चुकंदर और अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हृदय स्वास्थ्य में सुधार करते हैं. यह जूस रक्तचाप को कम करने और हृदय रोगों से बचाव में मदद करता है.

कैंसर से बचाव

गाजर, चुकंदर और अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर से बचाव करते हैं. यह जूस शरीर को मुक्त कणों से बचाता है जो कैंसर का कारण बन सकते हैं.

आंखों के लिए फायदेमंद

गाजर में मौजूद विटामिनA आंखों के लिए फायदेमंद होता है. यह जूस आंखों की रोशनी बढ़ाने और आंखों की बीमारियों से बचाव में मदद करता है.