प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इस समय अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चल रही हैं. सिंगर एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मेलबर्न पहुंची हैं. लेकिन यहां स्टेज पर जाते ही नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) रो पड़ीं और वहां मौजूद लोगों से माफी मांगते दिख रही हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मीडिया के मुताबिक, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने कॉन्सर्ट में लगभग 3 घंटा लेट पहुंची, जिससे वहां कि ऑडियंस उन पर भड़क गई. जिसके बाद नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने वहां की भीड़ से माफी मांगी, लेकिन कुछ निराश फैंस ने इसे ‘ड्रामा’ और ‘एक्टिंग’ कह रहे थे. इसके बावजूद वह लोगों से अपनी गलती के लिए माफी मांगती नजर आईं. लेकिन लोग उन्हें वापस जाने को कहते हैं. गुस्साए फैंस से माफी मांगते हुए नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने कहा ‘दोस्तों, आप लोग सच में बहुत प्यारे हो. आपने धैर्य रखा. इतना समय से आप लोग इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है. आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने आगे कहा, ‘मुझे बहुत खेद है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. आज आप मेरे लिए इतना कीमती टाइम निकाल कर आए हो. मैं यह स्योर करूंगी कि मैं आप सभी को डांस कराऊं.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि मेलबर्न में म्यूजिक कॉन्सर्ट करने से पहले नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने सिडनी में भी परफॉर्म किया था. सिडनी कॉन्सर्ट की कुछ फोटोज शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, ‘थैंक्यू सिडनी टुनाइट मेलबर्न नेहा कक्कड़ लाइव.’