भारत के पश्चिमी हिस्से में मौजूद गुजरात देश के सबसे संपन्न राज्यों में से एक है. यह अपने कई पर्यटन स्थलों की वजह से मशहूर है जहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं और घूमने का मजा लेते हैं. जो भी गुजरात घूमने आता हैं वह खुद को यहां के पारंपरिक स्वाद का जायका लेने से रोक नहीं पाता हैं. जी हां, पर्यटन के साथ गुजरात आपने खानपान के लिए भी जाना जाता है. यहां की हर गली और घर से आती हुई महक आपको यहां के व्यंजनों का स्वाद लेने पर मजबूर कर देगी. आज हम आपको गुजरात के कुछ प्रसिद्द व्यंजनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका लुत्फ यहां घूमने जाएं तो जरूर उठाना ही चाहिए. आइये जानते हैं गुजरात के प्रसिद्द और स्वादिष्ट व्यंजन के बारे में.
खमण
गुजरात की सबसे फेमस स्ट्रीट फूड डिश में से एक है खमण. इस फूड डिश की देश-विदेश में ख्याति है. बेसन से तैयार होने वाली इस रेसिपी को भाप में पकाया जाता है, इसी वजह से इसमें तेल का काफी कम इस्तेमाल होता है. इसका स्वाद हर उम्र के लोगों को पसंद आता है.
उंधियू
सूरत से उत्पन्न इस गुजराती डिश में यूनीक फ्लेवर होता है, साथ ही कुछ अलग तरह से तैयार किया जाता है. उंधियू मिक्स वेजिटेबल डिश है जिसे मिट्टी के बर्तनों में उल्टा करके पकाया जाता है. गुजरती शब्दों में कहें तो पकवान का नाम ‘उन्धु’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है उल्टा. उंधियू की सामग्री में बैंगन, तले हुए चने के आटे की पकौड़ी, केले और बीन्स आलू, हरी मटर, छाछ, नारियल और मसालों के साथ धीमी आंच से पकाया जाता है.
खांडवी
फेमस गुजराती फूड डिश खांडवी खाने में एकदम सॉफ्ट और टेस्ट से भरपूर रेसिपी है. खांडवी बनाने के लिए मुख्य इन्ग्रेडिएंट के तौर पर बेसन का ही प्रयोग किया जाता है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद काफी पसंद किया जाता है. ये कम कैलोरी वाली फूड डिश है.
हांडवो
हांडवो चावल, चना दाल, अरहर दाल और उड़द दाल के पेस्ट से बनाया जाता है और इसकी ऊपर से गार्निशिंग सफेद तिल के साथ की जाती है. हांडवो ढोकला की तरह ही बनाया जाता है लेकिन दोनों के स्वाद में काफी अंतर होता है. गुजराती लोग तेल, जीरा, सरसों और करी पत्ते का तड़का लगाने के बाद हांडवो बनाने के लिए एक अलग तरह के प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं.
फाफड़ा
गुजरात के खान-पान का जिक्र हो और फाफड़ा का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. इस पॉपुलर स्ट्रीट फूड डिश के ढ़ेरों दीवाने हैं. इसे बनाने के लिए बेसन, बेकिंग सोडा और अन्य मसालों को मिलाकर फाफड़ा बनाया जाता है और उसे डीप फ्राई करते हैं. इसे जलेबी के साथ सर्व किया जाता है.
दाबेली
खमण और फाफड़े की तरह ही दाबेली भी गुजरात की एक बेहद फेमस फूड डिश है. इसे बनाने के लिए आलू के साथ ही ढ़ेरों मसालों को मिलाकर स्टफिंग तैयार की जाती है. इसे पाव के साथ भरकर दाबेली तैयार की जाती है. गुजरातियों को ये फूड डिश काफी पसंद आती है.
पातरा वड़ी
इसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है. गुजरात में जहां इसे पातरा वड़ी कहते हैं वहीं उत्तर भारत में पातोड़ और पातरा रोल नाम हैं इसके. अरबी के पत्तों पर परत दर परत बेसन का लेप लगाकर उसका रोल बनाकर भांप में पकाया जाता है और फिर उसे राई और करी पत्तों से छौंक लगाकर गरमा-गरम सर्व किया जाता है. गुजरात आकर इसे खाना बिल्कुल भी मिस ना करें
थेपला
थेपला एक प्रकार की पराठा है जो आटे, अलग-अलग तरह के मसालों और हरी पत्तेदार सब्जियों खासतौर से मेथी से तैयार किया जाता है. अचार और चटनी के साथ खाए जाने वाले ये पराठे जल्दी खराब नहीं होते. तो खाने के अलावा आप इस पैक भी करा सकते हैं. वेजिटेरियन हो या नॉन वेजिटेरियन हर किसी को इसका स्वाद पसंद आएगा.
सेव टमाटर की सब्जी
गुजरात की थाली में परोसी जाने वाली सेव-टमाटर की सब्जी बहुत ही अलग तरह की डिश है. प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और तीखे-चटपटे मसालों के साथ तैयार की जाने वाली इस करी बेसन से बनने वाले सेव डालकर इसे बिल्कुल अलग ट्विस्ट दिया जाता है. जिसे आप दाल-चावल से लेकर रोटी, पराठे हर एक के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
सेव उसल
वैसे तो ये रेसिपी पूरे गुजरात में पसंद की जाती है लेकिन वड़ोदरा में सेव उसल काफी प्रख्यात है. इसे बनाने के लिए सेव के साथ ही पाव और मटर सहित अन्य मसालों का प्रयोग किया जाता है. इसका चटपटा और तीखा स्वाद काफी पसंद किया जाता है.
बासुंदी
भारत में दूध एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मदद सी आधे से ज्यादा मिठाइयां बनाई जाती हैं. बासुंदी एक मीठा व्यंजन है जिसमें उबला हुआ गाढ़ा दूध होता है और कस्टर्ड सेब और अंगूर जैसे कई स्वादों में बनाया जाता है. बासुंदी को विशेष रूप से काली चौदस और भौबीज जैसे शुभ अवसरों और त्योहारों पर परोसा जाता है. कई लोग कहते हैं कि बासुंदी डिश कुछ हद तक उत्तर भारतीय व्यंजन रबड़ी के समान होती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सरकार की सख्ती : बगैर सूचना छुट्टी पर गए कलेक्टर को लगी फटकार, तत्काल वापस बुलाए गए
- Urvashi Rautela ने Saif Ali Khan से मांगी माफी, पोस्ट शेयर कर लिखा – मैं शर्मिंदा हूं कि …
- एक पंचायत ऐसा भी, जिसे पांच साल में मिले पांच सरपंच, त्रस्त ग्रामीणों ने चुनाव को लेकर लिया बड़ा फैसला…
- हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत: NEET की कर रहा था तैयारी, सफाईकर्मी ने बेड के पास बेजान हालत में देखा शव
- मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने PK को बताया नौटंकी किशोर, कहा- पैसे के बल पर राजनीति में चमका रहे अपना नाम