रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. भारी बारिश की वजह से जन- जीवन अस्त व्यस्त है. इस परिस्थिति में मध्यप्रदेश के बाद गोवा सरकार ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई गई है. इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का आभार जताया है.


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद। इस सहयोग से प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में मदद होगी। साथ ही मदद का अहम कदम यह भी दर्शाता है कि हमारा देश एकजुट होकर हर संकट का सामना कर सकता है. आपदा की घडी में यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें