Goa Night Club Fire New Video: गोवा नाइट क्लब सिलेंडर ब्लास्ट का आया नया और खौफनाक वीडियो सामने आया है।  गोवा की राजधानी पणजी से 25 किमी दूर अरपोरा इलाके में (Arpora nightclub fire) नाइट क्लब Birch by Romeo Lane में आग लगने का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस फ्लोर पर संगीत बज रहा है, लोग नाच रहे हैं। ठीक उसी समय क्लब की छत पर आग धीरे-धीरे भड़कती हुई नजर आती है। ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे डांस के बीच फर्स्ट फ्लोर से आग की चिंगारी गिरने लगती है। इसके बाद नाइट क्लब में कोहराम मच जाता है। ये उस भीषण त्रासदी की झलक है, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई।

वीडियो में डांसर महिला स्टेज पर डांस कर रही है। तभी ऊपर से आग की छोटी-छोटी लपटें नीचे गिरने लगती हैं। पास में ड्रम बजाने वाला आर्टिस्ट सबसे पहले खतरा समझता है और भागने की कोशिश करता है। देखते ही देखते आग भड़क जाती है और पूरा क्लब धुएं से भर जाता है। उसी वक्त लोग जीवन बचाने के लिए इधर-उधर भागदौड़ करते दिखते हैं, जबकि कई लोग वहीं फंस जाते हैं और दम घुटने से उनकी मौत हो जाती है।  

गोवा पुलिस के अनुसार, आग शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगी। शुरुआती जांच में सिलिंडर ब्लास्ट को संभावित कारण बताया जा रहा है। हालांकि कई चश्मदीदों का दावा है कि आग क्लब की पहली मंजिल से शुरू हुई, जहां डांस फ्लोर स्थित था। 

नाइट क्लब का मालिक गिरफ्तार

इधर मामले में दोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाइट क्लब के मालिक को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या और लापरवाही का मामला दर्ज किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया गया था। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और फोरेंसिक (FSL) टीम आग की असली वजह की जांच कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी, मुआवजे की घोषणा
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम प्रमोद सावंत को कॉल कर पूरी जानकारी ली और घायलों की स्थिति पूछी। इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मुआवजे का ऐलान किया है। पीएमओ के अनुसार मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये, घायल लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घटना के बाद नाइटलाइफ और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था और फायर सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. जांच रिपोर्ट आने तक क्लब को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m