Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह गांव में कुछ लोगों ने एक बकरी को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और परिजनों ने थाने पहुंचकर घंटों हंगामा किया।
फातियाबाद-बोरहा निवासी संजय पासवान की पत्नी गीता देवी ने बताया कि, वे बकरी चराने के लिए हावड़ा, मदन सिंह के खेत गई थीं। तभी छोटू बैठा के घर के पास कुछ लोगों ने उनकी बकरी पर हमला कर दिया और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। गीता देवी का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। आसपास के ग्रामीण भी इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों का आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की जांच की जा रही है और गवाहों से पूछताछ भी शुरू हो चुकी है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र या रंजिश? सहरसा में बुजुर्ग का सिर लेकर फरार हुए हत्यारे, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें