GOAT India Tour 2025: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े दिग्गजों में एस एक लियोनल मेसी भारत दौरे पर आ चुके हैं. वो तीन दिन तक यहां रहेंगे.’GOAT इंडिया टूर 2025′ के तहत वो भारत आए हैं. कोलकाता में उनका भव्य स्वागत किया गया. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखे.

GOAT India Tour 2025: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी मेस्सी ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत भारत दौरे पर हैं. 12 दिसंबर यानी शनिवार की रात जब वो भारत पहुंचे, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनका विमान उतरा, वैसे ही हजारों फैंस उत्साह से झूम उठे. ठंड की परवाह किए बिना लोग घंटों पहले से एयरपोर्ट के बाहर जमा थे. अर्जेंटीना के झंडे, ढोल-नगाड़े और ‘मेस्सी-मेस्सी’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. इस दौरान मेसी की एक जबरा फैन नई नवेली दुल्हिनिया भी पहुंची थी. उसने अपने चेहेरे खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए हनीमून तक कैंसिल कर दिया. उसने अपने चेहेते स्टार को लेकर जो कहा वो वीडियो सोशल मीडिया भी हो गया है.
कोलकाता में उतरे मेस्सी का क्रेज इतना जबरदस्त था कि एक नए-नवेले शादीशुदा कपल ने उनकी एक झलक पाने के लिए अपना हनीमून तक कैंसिल कर दिया. दुल्हन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि ‘वो पिछले 10–12 सालों से मेस्सी को फॉलो कर रही है और उन्हें सामने से देखने का मौका जिंदगी में बार-बार नहीं मिलता. इसलिए हनीमून बाद में, पहले मेस्सी’. ये बयान बताता है कि भारत में मेस्सी की दीवानगी किस स्तर पर है.
दरअसल, मेस्सी ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत तीन दिनों में चार शहरों की यात्रा पर आए हैं. इस टूर की शुरुआत कोलकाता से हुई, जो भारत में फुटबॉल के सबसे बड़े गढ़ों में से एक माना जाता है. कोलकाता के साल्ट लेक स्थित युवा भारती स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के लिए भी फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया. हजारों लोग स्टेडियम के बाहर कतार में खड़े नजर आए, ताकि अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक मिल सके. मेसी के वेलकम की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
12 दिसंबर सुबह 11 बजे कोलकाता में मेस्सी ने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान शाहरुख खान भी शामिल रहे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की मौजूदगी में एक मैत्रीपूर्ण मैच भी आयोजित किया जाएगा. यहां दो टीमों के बीच छोटा सा फ्रेंडली मैच और पेनल्टी शूटआउट भी होगा. कोलकाता के बाद मेस्सी हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली जाएंगे.
कहां-कहां जाएंगे मेसी?
हैदराबाद में 7v7 फुटबॉल मैच, मुंबई में सेलिब्रिटी मैच और चैरिटी इवेंट, जबकि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और युवाओं से संवाद का कार्यक्रम तय है.कुल मिलाकर, मेस्सी का यह भारत दौरा सिर्फ एक टूर नहीं, बल्कि फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक जश्न बन चुका है. एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक, हर जगह एक ही नाम गूंज रहा है वो है लियोनेल मेस्सी.
कब तक भारत में रहेंगे मेसी?
यहां बता दें कि मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं. आखिरी दफा वो 2011 में इंडिया आए थे. इस बार उनके साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं. मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसी के तहत वो भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर पर आए हैं. मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



