अनमोल मिश्रा, चित्रकूट(सतना)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम के कण कण में भगवान श्रीराम का वास है। वेद, पुराण, रामायण, श्री राम चरित मानस इत्यादि में लिखी प्रभु श्री राम की महिमा आज एक बार पुनः उस समय प्रमाणित हो गई, जिस समय सिविल लाइन डालने के लिए जेसीबी मशीनों से खुदाई का कार्य किया जा रहा था।

SEX RACKET VIDEO: लॉज में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, तीन युवतियां समेत 6 लोग गिरफ्तार

गौरतलब है कि, चित्रकूट एमपी क्षेत्र के स्थलों व बस्तीयों में सिविल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की विशेष निधि से चल रहें इस निमार्ण का काम जनक एंड पांचाल एंड जॉय बिल्डर कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इसी काम में बीते दिवस जब कंपनी की मशीनें चित्रकूट जानकी कुंड स्थित जानकी चरण चिन्ह मंदिर के पास खुदाई का कार्य कर रही थी, तभी अचानक मशीनें बंद हो गई।

Loksabha election 2024: EVM-VVPAT का प्रथम रेंडमाइजेशन, ग्वालियर कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ

स्थानीय लोगों का कहना है कि, उक्त मशीनों में काम कर रहे आपरेटरों को वहां खुदाई के दौरान कंपन भी महसूस हुई। तो वहीं मशीनें बार-बार बंद हो रही थी। जिसके बाद लोगों द्वारा खुदाई के मलवें में नजर डाली तो वहां कुछ विचित्र लिखावट के पत्थर नजर आए। जिन्हें पास के ही फलाहारी आश्रम के महंत श्री रामप्यारे दास जी महाराज को दिखाने पर उन्होंने पत्थरों में राम व ओम् लिखे होने की पुष्टी की।

Bhojshala Survey: भोजशाला में कल से शुरू होगा ASI का सर्वे, कलेक्टर-SP ने लिया जायजा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महंत जी का कहना है कि वैसे तो चित्रकूट के कण कण में भगवान श्रीराम व्याप्त हैं। किंतु धार्मिक आधार पर मां मंदाकिनी के तटों के स्थान का बहुत बड़ा महत्व है। महंत जी के अनुसार खुदाई में मिले पत्थरों को लेकर मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव के समक्ष जाएंगे, और उनसे मां मंदाकिनी के संरक्षण की बात रखेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H