पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. देवभोग ओडिशा के पुरी धाम स्थित भगवान जगन्नाथ सहित देशभर के मंदिरों में विराजमान जगन्नाथ भगवान मान्यता के अनुसार अभी बीमार है. मंदिर के पुजारी उनको जड़ी बूटियों का काढ़ा बनाकर ठीक करने की कोशिश में लगे है.

गरियाबंद के राजिम स्थित मंदिर में भी भगवान जगन्नाथ बीमार है. मंदिर के पुजारी रामसेवक दास के मुताबिक बीते शुक्रवार से भगवान बीमार है. उन्हें नियमित रुप से काढ़ा पिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई तक भगवान स्वस्थ हो जायेगे और फिर से अपने स्थान पर विराजमान हो जायेगे.

फिलहाल भगवान को गर्भगृह से निकालकर मंदिर प्रांगण में रखा गया है, साथ ही उन्हें चारों तरफ से ढक दिया गया है, जिसके चलते मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालूओं को भगवान के दर्शन से भी महरुम होना पड़ रहा है. श्रद्धालूओं को दर्शन के लिए भगवान के ठीक होने तक इंतजार करना पडेगा. मतलब 13 जुलाई तक देशभर के किसी भी मंदिर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन नहीं हो सकते.

मान्यता के मुताबिक भगवान जगन्नाथ 13 जुलाई को ठीक हो जायेंगे, और 14 जुलाई को वे अपने बडे भाई बलभ्रद और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर खुद लोगों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण करेंगे. रथयात्रा की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. फिर चाहे वो रथों की साज सजा हो या फिर मंदिर की सजावट हो. सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. रथयात्रा को लेकर श्रद्धालूओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.