![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गौरव जैन, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ सरकार की लोकप्रिय महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का लाभ आम आदमी को मिलता दिख रहा है. गांव के लाभार्थी किसानों के द्वारा इस योजना के माध्यम से गौठानों में गोबर बेचकर अच्छी खासी आमदनी अर्जित कर रहे हैं. साथ ही अपनों सपनों को साकार कर स्वयं का और अपने परिवार का जीवन स्तर भी सुधार रहे हैं.
यहां हम बात कर रहे हैं गौरेला ब्लॉक के ग्राम धनौली गांव के किसान भोलाप्रसाद विश्वकर्मा की. किसान ने धनौली गौठान में गोबर बेचकर लगभग 50 हजार की राशि अर्जित की. प्राप्त हुई राशि से अपने घर में पक्का कुआं बनवाया. इस कुएं से अपने साढ़े तीन एकड़ की खेती में सिंचाई करा रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/image-4-36.jpg)
साथ ही किसान गोबर बेचकर पेयजल की समुचित व्यवस्था की है. पांच सदस्यीय परिवार के मुखिया भोला विश्वकर्मा बताते हैं कि गौठान में गोबर विक्रय करने से अपने जीवन स्तर को सुधारने में काफी मदद मिली है. उनका कहना है कि इस प्रकार की योजना का लाभ भविष्य में भी मिलता रहे, ताकि आगे चलकर वे पक्का मकान का निर्माण कर सके. भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद भी कहा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/image-5-32.jpg)
इस गौठान से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि शासन की संवेदनशील योजना से आदिवासी अंचल के ग्रामीणों, निचले तबके के व्यक्ति, किसान, मजदूर, भूमिहीन को सीधा लाभ मिल रहा है. रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं, जिसकी वजह से आय में वृद्धि हो रही है. खेती के साथ पशु पालन, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, बकरी पालन, मछली पालन, कुक्कुट पालन से किसानों और इससे जुड़े समूहों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/image-3-37.jpg?w=1024)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक