आमतौर पर एसी की जरूरत गर्मियों में पड़ती है, लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल सर्दियों में भी कर सकते हैं. दरअसल Godrej ने भारत में Hot और Cold एसी लॉन्च कर दिया है और इस एसी की खासियत है कि ये ठंड में गर्म हवा और गर्मी में ठंडी हवा देता है यानि एक दाम दो काज करने वाला एसी है. Godrej का ये ऑल-वेदर AC 1.5 टन कैपिसिटी के साथ आता है. इसमें 3-स्टार एनर्जी एंफिशिएंसी रेटिंग दी गई है. इसमें 5-in-1 कर्नवर्टिबल टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स 5 अलग-अलग कूलिंग लेवल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.

इस एसी की खासियतों की बात करें तो यह 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी से लैस है. वहीं, 5 साल PCB वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दी गई है. कीमत की बात करें तो इसे 65,900 रुपए में खरीदा जा सकता है. इसे आप ऑफलाइन खरीद सकते हैं. साथ ही जल्द ही इसे आप ऑनलाइन बाजार से भी खरीद पाएंगे. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

जैसा की नाम से ही साफ है Godrej Hot and Cold AC ठंडी और गर्म दोनों हवा देता है. इस वजह से इसे सभी वेदर कंडीशन में इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार, AC 50 डिग्री तक हाई और -7 डिग्री तक लो टेम्परेचर को हैंडल कर सकता है.

Godrej के इस एसी में ट्वीन रोटेटरी इन्वर्टर कंप्रेसर दिया गया है. इससे रेफ्ररिजरेंट फ्लो एफिशिएंट रहता है. इसमें Quick Defrost Technology भी दी गई है. इससे डिफ्रॉस्ट साइकिल कम होता है. 5-in-1 Convertible Technology से यूजर्स को 5 अलग-अलग कूलिंग लेवल्स मिलते हैं. इससे आप जरूरत के हिसाब से कूलिंग या हीटिंग को सेट कर सकते हैं. इसमें रूम में मौजूद लोगों की संख्या और पर्सनल टेम्परेचर प्रीफरेंस को भी सेट किया जा सकता है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें नैनो कोटेड एंटी-वायरल फिल्टर दिया गया है. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये 99.9% वायरल पार्टिकल्स को एयर से हटाकर कंज्यूमर को सेफ्टी देता है. इसमें 100 परसेंट कॉपर क्वॉइल का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने कहा है कि ये एसी इको-फ्रेंडली R32 रेफ्ररिजरेंट के साथ आता है. जिस वजह से ओजोन को नुकसान नहीं पहुंचता है.

Quick Defrost Technology से है लैस

सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये Quick Defrost Technology के साथ आता है. इसके जरिए डिफ्रॉस्ट साइकिल कम हो जाती है और आपको इसमें 5 कूलिंग लेवल्स दिए गए हैं जिन्हे आप वैदर के हिसाब से कूलिंग या टैम्प्रेचर सेट कर सकते हैं.