दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. मुंबई की अंडर-14 और अंडर-16 टीमों में अपना दम दिखाने के बाद अर्जुन ने भारत की जूनियर टीम में अब जगह पक्की कर ली है. बता दें कि अर्जुन को भारतीय अंडर-19 टीम के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है.
अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर हैं और इसी साल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आयोजित हुए ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट ग्लोबल चैलेंज’ में अर्जुन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीता था. अर्जुन ने उस मुकाबले में 27 गेंदों पर 48 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और बाद में चार विकेट भी हासिल किए थे.
जॉनी बैरिस्टो को किया चोटिल
कुछ समय पहले अर्जुन तेंदुलकर को टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के नेट सेशन में गेंदबाजी करते भी देखा गया था. अर्जुन ने उस दौरान इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदों से चौंकाया था जिस दौरान उनकी एक शानदार यॉर्कर पर दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो चोटिल भी हो गए थे.
अर्जुन को चार दिवसीय मैचों की सीरीज में तो जगह मिल गई है लेकिन वो श्रीलंका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए. अर्जुन के अलावा चार दिवसीय टीम में शामिल नेहाल वाधेरा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है.
इस प्रकार हैं टीमें
भारत की अंडर-19 टीम: अनुज रावत (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व टाएडे, देवदत्त पाडिक्कल, आर्यन जुयाल (उप-कप्तान), यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वाधेरा, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा और पवन शाह.
वनडे मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम: आर्यन जुयाल (कप्तान/विकेटकीपर), अनुज रावत (उप-कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अजय देवगौड़ा, वाई जायसवाल, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा, पवन शाह.