वैश्विक बैटरी-स्वैपिंग कंपनी Gogoro (गोगोरो) ने लास्ट-मील डिलीवरी के लिए अपनी बैटरी-स्वैपिंग टेक्नोलॉजी की पेशकश करने के लिए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के साथ साझेदारी की है. दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी-स्वैपिंग टेक्नोलॉजी के साथ, स्विगी के डिलीवरी ऑपरेटर अपने बेड़े और डिलीवरी को ज्यादा टिकाऊ ढंग से प्रबंधित करने में सक्षम होंगे. इससे वाहनों से शून्य उत्सर्जन और प्रदूषण में कमी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

स्विगी (Swiggy) ने दो वर्ष पहले बताया था कि वह EV के जरिए डिलीवरी में प्रति दिन आठ लाख किलोमीटर को कवर करने का लक्ष्य रखती है. इसके लिए स्विगी की Reliance BP Mobility Limited और Hero Lectro जैसी EV कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. स्विगी का दावा है कि इससे उसके डिलीवरी पार्टनर्स व्हीकल को चलाने की कॉस्ट का 40 प्रतिशत तक बचाते हैं. Gogoro के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की दो रेंज, Gogoro 2 Series और Gogoro SuperSport हैं. हाल ही में इसने Zypp Electric के साथ पार्टनरशिप की थी. इसके तहत डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का इस्तेमाल किया जाएगा.

गोगोरो ने जोमैटो और कोटक महिंद्रा प्राइम से भी की है साझेदारी

बताते चलें कि ताइवानी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी गोगोरो ने पिछले अप्रैल के महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जोमैटो और कोटक महिंद्रा प्राइम के साथ साझेदारी की थी. इस साझेदारी के तहत जोमैटो के डिलिवरी साझेदारों को वे दोनों कंपनियां किफायती ऋण और बैटरी अदला-बदली की सेवा देंगी.

गोगोरो एस1 स्कूटर की मोटर

बता दें कि गोगोरो इंक ने भारत के बाजार में अक्टूबर 2022 में गोगोरो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था. यह स्कूटर देखने में काफी अच्छा है और इसमें काफी फीचर्स भी दिए गए हैं. स्कूटर में 7.2KW किलो वाल्ट की मोटर लगाई गई है और यह मोटर 7200(w) पावर देती है.

रेंज, स्पीड और प्राइस

गोगोरो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो यह स्कूटर 150 किमी की राइटिंग रेंज देती है. मतलब यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर चल सकता है. गोगोरो एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 96kmph किलो मीटर प्रति घंटा है. इस स्कूटर के प्राइस की बात करें, तो इसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें