लखीमपुर. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी हो गया है. निर्वाचन आयोग ने एक महीने में पूरी चुनाव प्रक्रिया कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है. 14 अक्टूबर को नामांकन का अंतिम दिन है. 15 को नामांकन पत्रों की जांच, 17 को नाम वापसी का समय निर्धारित है. 3 नवंबर को मतदान होगा. जबकि 6 नवंबर को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि छह सितंबर को हार्ट अटैक से विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. गोला विधानसभा से पांच बार विधायक रहे अरविंद गिरि 6 सितंबर को लखनऊ किसी काम से जा रहे थे. सीतापुर के आगे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – UP निकाय चुनाव में सीटों का नए सिरे से होगा आरक्षण, अधिकतर सीटों पर होगा उलटफेर
रिक्त इस सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है. डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ नामांकन शुरू हो जाएंगे. चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद जिले व गोला विधानसभा की चुनावी सरगर्मियां एक बार फिर बढ़ गई हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक