नई दिल्ली. देशभर के किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं में आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन को आज लगभग साढ़े आठ महीने हो गया. वहीं टोक्यो ओलंपिक में भालाफेंक में भारत के लिए पहला गोल्ड मैडल हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के दादा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

नीरज चोपड़ा के दादा धर्म सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार किसानों की बातों को सुने. उन्होंने कहा कि आगे सरकार की मर्जी है, क्या पता और क्या सोचकर चल रही हो. उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोनल का समर्थन करते हैं और वो भी किसानों के साथी हैं.

इसे भी पढ़ें – सड़क का लोकार्पण करने पहुंचे BJP विधायक, किसानों ने काला झंडा दिखाकर भगाया

धर्म सिंह ने कहा कि हम राजनीति में नहीं आना चाहते और न ही नीरज चोपड़ा को किसान आंदोलन में लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा देश का जवान है और वो आर्मी में कार्यरत है, इसलिए वो नीरज चोपड़ा को किसान आंदोलन में लेकर नहीं जाएंगा. नीरज के दादा ने कहा कि वो सभी युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि वह उनके पोते से सीख लें.

Read more – ISRO Suffers another Setback; GSLV-F10 Launch Mission Aborted Due to Cryogenic Failure