मेरठ. सरूरपुर कस्बा करनावल में सड़क का लोकार्पण करने पहुंचे क्षेत्रीय BJP विधायक को किसानों ने काले झंडे दिखाए. किसानों का गुस्सा को देखते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक जितेंद्र सतवाई को उल्टे पैर लौटना पड़ा. इस दौरान बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगे.

रविवार शाम करनावल गेट से कस्बे तक बन रही सड़क का शिलान्यास करना था. इसे लेकर क्षेत्रीय सांसद सत्यपाल सिंह और BJP विधायक जितेंद्र सतवाई को कस्बा करनावल पहुंचना था. बताया जा रहा है कि  विरोध की जानकारी होने पर भाजपा सांसद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. जब क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई कस्बा करनावल पहुंचे तो रालोद कार्यकर्ता रुपेश सभासद, रामपाल दादा, लोकेश, सतीश कुमार, भाकियू के राजकुमार और अन्य लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. किसानों ने विधायक को काले झंडे दिखाए. प्रदर्शनकारियों ने विधायक को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें – किसान आंदोलन : 5 सितंबर को BKU की महापंचायत, अब तैयारी तेज, 18 मंडल प्रभारी नियुक्त

इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक वह भाजपा नेताओं का कोई कार्यक्रम नहीं होने देंगे. वहीं, भाकियू और रालोद कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद विधायक ने सड़क का लोकार्पण कर कार्यक्रम को समाप्त किया. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र की सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

Read more – Parliament Monsoon Session: Lok Sabha Adjourned Until Tuesday 11 am; Opposition Continues to Slam Govt