Gold Stolen From Canada Airport. कनाडा के सबसे बड़े टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Toronto International Airport) पर बड़ी सेंधमारी हुई है. 17 अप्रैल देर शाम एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कंटेनर पहुंचा था, जिसमें 14.8 मिलियन डॉलर (121 करोड़ रुपये) का सोना और दूसरे कीमती सामान थे. इन सामानों को एक कंटेनर में रखा गया था. इसके तीन दिन बाद पता चला कि पूरा कार्गो ही चोरी हो गया है. सूचना मिलते ही कनाडा पुलिस की हवाईयां उड़ गई.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस इस चोरी के पीछे किसी गैंग के शामिल होने की आशंका जता रही है. ये गैंग कनाडा में है या नहीं, ये भी पता नहीं चल पाया है, न कोई बड़ा सुराग हाथ लगा है.

पहले भी हो चुकी है चोरी

कनाडा में एयरपोर्ट से सोना चोरी होने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले 1952 टोरंटो से एक प्लेन कनाडा के मॉन्ट्रियल इलाके में पहुंचा था. लैंडिंग के बाद पता चला कि फ्लाइट से आए सोने के 10 डिब्बों में से 4 चोरी हो गए हैं. तब चोरी हुए सोने की कीमत 14 करोड़ रुपये थी. इस मामले में कनाडा और अमेरिका के लोगों ने काफी दिलचस्पी ली थी. अमेरिका की दिलचस्पी की वजह ये थी कि सोना चोरी होने के बाद वहां के ब्लैक मार्केट में पहुंच गया था. पुलिस प्लेन में हुई इस चोरी की जांच कभी पूरी नहीं कर पाई. हालांकि इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आई थी. इनमें से एक ये थी कि एयरपोर्ट पर वजन करने के दौरान ही 4 डिब्बे गायब हो गए थे.

इसके बाद 1974 में सोने की सरेआम चोरी हुई थी. इस दौरान ओटावा के एयरपोर्ट से 27 करोड़ रुपये का सोना चोरी हुआ था. जो एक कमरे में रखा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था.